सीवर संधारण के लिए कंट्रोल रूम पर करें शिकायत ...
सीवर के लिए यदि किसी भी सफाई मित्र को चेम्बर में उतारा तो होगी एफआईआर
सीवर संधारण के लिए कंट्रोल रूम पर करें शिकायत
शहर के नागरिकों की सुविधा को देखते हुए सीवर संधारण विभाग में प्राप्त हो रही सीवर समस्याओं के समाधान हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के नम्बरों पर शहर के नागरिक सीवर समस्या को लेकर जानकारी दे सकते हैं। निगमायुक्त हर्ष सिंह के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी सीवर संधारण ने जानकारी देते हुए बताया कि सीवर समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें सुशील सिंह चैहान मो 9516005118 एवं अरूण सिंह मो. 7089003178 सुबह 8 बजे से 3 बजे तक रहेगें तथा दोनो की अनुपस्थिति में श्री महेश प्रताप सिंह सिकरवार कंट्रोल रूम का कार्य देखेगें। इसके साथ ही शहर में सीवर टेंक खाली कराने से संबंधित समस्या के लिए नागरिक टोल फ्री नम्बर 14420 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
0 Comments