G News 24 :जेल ब्रेक की नाकाम कोशिश,सफल न होने पर गौशाला में छिपकर बैठ गया

 ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में दो प्रहरी हुए निलंबित ...

जेल ब्रेक की नाकाम कोशिश,सफल न होने पर गौशाला में छिपकर बैठ गया 

ग्वालियर l केंद्रीय जेल में शुक्रवार की घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। हवालाती बंदी गोशाला में छिपा रहा, लेकिन गोशाला की सुरक्षा संभाल रहे प्रहरी को पता नहीं लगा। वह जब ड्यूटी से चला गया तब उसने भागने की कोशिश की। वहीं जहां वह दीवार पर चढ़ा, उसके ही पीछे जिस जेल प्रहरी का घर है, उसे इस घटना का पता लग गया तब भी उसने इसकी सूचना प्रबंधन को नहीं दी। दोनों ही प्रहरियों की लापरवाही जेल पुलिस के अधिकारियों ने मानी है। इसके चलते दोनों को निलंबित कर दिया गया है।

जेल से भागने की कोशिश

 केंद्रीय जेल ग्वालियर में बंद हवालाती बंदी गुलाब बाथम 19 जून को आया था। वह शातिर चोर है। वह बीते रोज शाम को गणना से पहले अस्पताल जाने की कहकर गया और गोशाला में जाकर छिप गया। जैसे ही गोशाला की सुरक्षा संभाल रहा प्रहरी यहां से गया तो वह डंडे की मदद से दीवार पर चढ़ गया। गनीमत रही दूसरे बंदी की नजर पड़ गई, जिससे हड़बड़ाहट में वह गिर गया, जिससे वह दीवार नहीं फांद पाया।इस घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

प्रहरी की जिम्मेदारी

गोशाला में सुरक्षा की जिम्मेदारी जेल प्रहरी जगमोहन भदौरिया की थी। जगमोहन शाम को ड्यूटी खत्म करने से पहले यहां जांच करता है। गोशाला में कोई बंदी तो नहीं, इसे देखने की जिम्मेदारी उसकी है। इसके बाद वह ताला लगाकर बाहर आता है। उसकी मौजूदगी में ही बंदी यहां छिप गया। उसने जाते समय लापरवाही बरती, इसके चलते उसके जाते ही वह दीवार पर चढ़ा। उसने ही यहां डंडा रखा था, लौकी की बेल लगाने के लिए डंडा लगाया गया था। जहां से वह दीवार फांदने की कोशिश कर रहा था, वहां जेल प्रहरी आदित्य पुरोहित का घर है। आसपास रहने वाली महिलाओं ने जब उसे जेल की दीवार पर देखा तो शोर मचाया। आदित्य बाहर भी आया, लेकिन उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया। लापरवाही के चलते दोनों प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है।

भोपाल की टीम करेगी जांच

इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए भोपाल से भी टीम आएगी। जिस जगह से वह चढ़ा, वहां क्या-क्या खामी थी, इसकी भी पड़ताल की जाएगी। वहीं बंदी पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments