G News 24 : आग भड़कने से चौपाटी केआस-पास मची अफरा-तफरी !

 सड़क खोदने के दौरान फटी गैस पाइप लाइन...

आग भड़कने से चौपाटी केआस-पास मची अफरा-तफरी !

ग्वालियर। महानगर इन दिनों अवंतिका गैस लिमिटेड की लापरवाही के चलते विस्फोट के मुहाने पर है। हालांकि आज सुबह खुदाई के दौरान लगी आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, लेकिन यदि अब कभी ऐसी ही लापरवाही फिर हुई तो पूरे महानगर में विस्फोट के साथ आग लगना तय है और इसके लिए गैस कंपनी अवंतिका गैस लिमिटेड को अपनी बडी जिम्मेदारी तय करनी होगी। उल्लेखनीय है कि अवंतिका गैस लिमिटेड ने सीधे पाइप के द्वारा घरों में गैस को पहुंचाने का काम शुरू किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवंतिका गैस लिमिटेड ने जितने किलोमीटर की पाइप लाइन महानगर में बिछाई है, उससे कहीं कई किलोमीटर लंबी पाइप लाइन को अवैध तरीके से खोद कर वहां पर अपनी पाइप लाइन बिछाकर सीधे पाइप के जरिये गैस का वितरण शुरू कर दिया है। 

हालांकि कंपनी ने अनेक स्थानों पर साइन बोर्ड लगाकर वहां पर चेतावनी तक लिखी है, लेकिन महानगर में अनेक स्थानों पर होने वाली खुदाई के दौरान बग तक लगभग चार से अधिक बार इन पाइप लाइनों में आग लग चुकी है। इन दिनों महानगर में खुदाई का काम जेसीबी मशीनों से किया जाता है ऐसे में जेसीबी मशीन की बकेट तेजी से गहराई तक खुदाई करती है और ऐसे मंे कई जगह टेलीफोन, सहित सीवर, पानी की लाइनें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। इसी के साथ अब अवंतिका गैस लिमिटेड की लाइनें भी इसी के साथ टूट का शिकार हो जाती है। ऐसा ही वाकया आज चौपाटी के पास स्पन पाइप डालने लगभग 15 फुट से अधिक खुद रही सडक पर अचानक अवंतिका गैस लिमिटेड की पाइप लाइन के टूट जाने से वहां पर अचानक आग लग गई और आनन फानन में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। 

आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया था कि आग की लपटें लगभग पांच से सात फुट उपर तक निकल रही थी। इसकी सूचना हालांकि अवंतिका गैस लिमिटेड के कारिंदों सहित फायर ब्रिगेड को दी और तत्काल मौके पर पहुुची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और अवंतिका गैस लिमिटेड के कारिंदों ने भी गैस की सप्लाई को बंद किया। इसके बाद स्थिति को काबू में किया जा सका। 

इस मामले में नगर निगम के फायर आफीसर अतिबल सिंह यादव का कहना था कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो विस्फोट के साथ पाइप फट जाता और जगह जगह महानगर में आग लग जाती। सूत्र बताते हैं कि अवंतिका गैस लिमिटेड से जितना एरिया गैस पाइप डालने के लिए निगम से अनुमति ली थी उससे कहीं अधिक किलोमीटर तक की खुदाई कर डाली है इससे निगम के अधिकारियों खासतौर पर फायर ब्रिगेड को पता ही नहीं है कि कितने क्षेत्र में अवंतिका गैस लिमिटेड ने पाइप लाइन डाली है। अभी भी अवंतिका गैस लिमिटेड द्वारा जिन स्थानों पर पाइप लाइन नहीं है वहां पर पाइप लाइन डालने के लिए बिना अनुमति कार्य कर रही है। वहीं निगम के अधिकारी मुंह में गुड रखकर बैठे है और वह गाहे बगाहे कंपनी को खुदाई करवा कर उसे लाभ पहुंचाने का प्रयास करते रहते हैं। 

सूत्र बताते हैं कि कंपनी का कार्य एक भाजपा से जुडे बडे नेता के समर्थक के पास है ऐसे में वह बिना अनुमति के ही खुदाई तो कर देता है, लेकिन उसका पैसा निगम में जमा नहीं कराता जिससे निगम को जहां राजस्व की हानि हो रही है वहीं फायर ब्रिगेड तक को खुदाई का नक्शा नहीं मिलने से पता ही नहीं चलता है कि कहां पर गैस की पाइप लाइन पडी है। इतना ही नहीं कंपनी ने जहां पर अपने साइन बोर्ड लगाए थे उन्हें भी अन्य खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया गया और उन्हें वहां से हटा दिया गया ऐसे में जब नई खुदाई करने कोई आता है तो वह बिना साइन बोर्ड को देखे ही खुदाई शुरू कर देता है और ऐसे मंे हादसा हो जाता है।निगम के अधिकारियों को चाहिये कि जहां जहां गैस की पाइप लाइनें है वहां पर खुदाई से पहले कंपनी के कारिंदों को भी मौके पर ही खडा करायें जिससे कोई हादसा होने पर उसे तत्काल रोका जा सके।

Reactions

Post a Comment

0 Comments