G News 24 :असम की बेहतरीन बल्लेबाज उमा छेत्री क़्वाड (भारतीय टीम ) में हुई शामिल

 इस खिलाड़ी ने अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है... 

असम की बेहतरीन बल्लेबाज उमा छेत्री क़्वाड (भारतीय टीम ) में हुई शामिल  

सेलेक्टर्स ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरे के लिए ऐलान कर दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। दौरे की शुरुआत 9 जुलाई से टी20 मैच का साथ होगी। टीम इंडिया की स्क्वाड में सिर्फ शामिल होकर एक युवा भारतीय महिला खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

इस प्लेयर ने रचा इतिहास 

वनडे और टी20 टीम में असम की उमा छेत्री को जगह मिली है। 20 साल की युवा बल्लेबाज उमा असम राज्य से भारतीय टीम में जगह बनाने वाली पहली क्रिकेटर बनीं हैं। इसी वजह से उन्होंने सिर्फ स्क्वाड में शामिल होकर इतिहास रच दिया है। वह बेहतरीन बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। 

घरेलू क्रिकेट में दिखाया दम 

असम के गोलाघाट जिले की रहने वाली उमा छेत्री साल 2017 तक असम राज्य की टीम का हिस्सा थीं और वह हर मौको को भुनाने में सफल रही हैं। घरेलू सीजन में उन्होंने 6 वनडे मैचों में 32.33 की औसत से 194 रन बनाए थे, जबकि पांच टी20 पारियों में उन्होंने 88.88 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए थे। उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें हांगकांग में इमर्जिंग एशिया कप के लिए भारत-ए टीम में चुना गया था। 

बेहतरीन बल्लेबाजी में माहिर 

उमा छेत्री शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और वह अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत चुकी हैं। हांगकांग में इमर्जिंग एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता रही भारत-ए टीम में शामिल थीं। उमा ने बल्लेबाजी के अलावा अपने विकेटकीपिंग कौशल से अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

साधारण परिवार में हुआ जन्म 

उमा छेत्री पांच भाई-बहन में सबसे छोटी बहन हैं। उनकी मां ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं है, लेकिन उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि उनकी बेटी को वह सारी सुविधाएं मिले जो उनके लिए संभव नहीं हो सका था। उनके परिवार के सदस्य खेती और दैनिक वेतन भोगी कामों से जुड़े है। वित्तीय समस्याओं ने भी उमा को अपने सपने को पूरा करने से नहीं रोका। कोच ने उमा की काबिलियत को पहचान कर उसकी पेशेवर कोचिंग शुरू की। उमा इस समय असम में हैं और वह जल्दी ही भारतीय टीम के साथ जुड़ सकती हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments