G News 24 :लाल डायरी में गहलोत सरकार के काले कारनामे हैं : राजेंद्र गुढ़ा

 राजेंद्र गुढ़ा के दावों के अनुसार डायरी में दर्ज है वित्तीय अनियमितताओं का विवरण !

लाल डायरी में गहलोत सरकार के काले कारनामे हैं : राजेंद्र गुढ़ा

सोमवार को सदन में कई बार ‘हंगामेदार व असहज दृश्य’ देखने को मिले, जिसकी शुरुआत शून्यकाल के दौरान गुढ़ा द्वारा एक कथित ‘लाल डायरी’ का मुद्दा उठाने से हुई. जिसके बारे में बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने दावा किया कि उनके पास अशोक गहलोत नीत सरकार की वित्तीय अनियमितताओं का विवरण है. राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा  ने दावा किया है। सदन के बाहर पूर्व मंत्री गुढ़ा ने दावा किया कि यह लाल डायरी उन्हें राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान मिली थी। 

गहलोत सरकार पर हमलावर हुई बीजेपी

बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने दावे के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) लाल डायरी को लेकर अशोक गहलोत सरकार) के खिलाफ हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि लाल डायरी में भ्रष्टाचार के सबूत है. बीजेपी कांग्रेसी भ्रष्टाचार के लाल धब्बों को जनता के सामने लाएगी। 

राजेंद्र गुढ़ा की बताई 'लाल डायरी' पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जिस दिन इस लाल डायरी का राज खुलेगा, उस दिन राजस्थान में हंगामा मच जाएगा. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक संवाददाता सम्मेलन में पूछा, 'लाल डायरी को लेकर अशोक गहलोत और उनकी सरकार में इतनी घबराहट क्यों है? जिस दिन इस लाल डायरी का राज खुलेगा, राजस्थान में हंगामा मच जाएगा. कई लोगों का राजनीतिक अस्तित्व हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा. गुढ़ा जी ने सिर्फ डायरी का जिक्र किया है. अगर सही से जांच हुई तो पेपर लीक की डायरी सामने आ जाएगी, जो नीले रंग की होगी. अलग-अलग रंगों की कई डायरियां होंगी, जिनमें हजारों करोड़ के घोटाले दबे होंगे।

लाल डायरी में वैभव गहलोत का भी जिक्र

राजेंद्र गुढ़ा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छापे के दौरान डायरी सुरक्षित करने के लिए उन्हें धर्मेंद्र राठौड़ के घर जाने के लिए कहा था. गुढ़ा ने यह भी दावा किया कि कथित तौर पर धर्मेंद्र राठौड़ द्वारा लिखी गई डायरी में विधायकों को दिए गए पैसे का विवरण है और अशोक गहलोत के साथ-साथ उनके बेटे वैभव गहलोत  का भी उल्लेख है। 

लाल डायरी में हैं कितने राज?

अशोक गहलोत के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि वह मंगलवार को लोगों के बीच जाएंगे और डायरी का ‘राज’ उजागर करेंगे. जब डायरी की सामग्री के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने दावा किया, 'डायरी धर्मेंद्र राठौड़ द्वारा लिखी गई है. इसमें अशोक गहलोत और उनके बेटे का नाम है. इसमें वित्तीय लेनदेन का-विधायकों को दिए गए पैसे का विवरण है. लाखों में नहीं, बल्कि 2-5 करोड़ रुपये की रकम थी। 

विधायकों का कराया जाना चाहिए नार्को: राजेंद्र गुढ़ा

राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि विधायकों का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, 'मैं नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार हूं. अन्य विधायकों का भी नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए. जो बलात्कारी जेल में हैं और जो सदन में बैठे हैं, उनमें कोई अंतर नहीं है। 

 

Reactions

Post a Comment

0 Comments