G News 24 :शीघ्र ही चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स मे होने वाले सेमिनार में एक दिन के लिए आ सकते है पी नरहरी : सूत्र

 उद्योग विभाग के प्रमुख आयुक्त उद्योग पी नरहरी से MPCCI  के पदाधिकारियों ने की मुलाक़ात

शीघ्र ही चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स मे होने वाले सेमिनार में एक दिन के लिए आ सकते है पी नरहरी : सूत्र 

ग्वालियर। ग्वालियर अल्प प्रवास पर पधारे उद्योग विभाग के प्रमुख आयुक्त पी नरहरि से चैम्बर के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व मे सयुंक्त अध्यक्ष हेमंत गुप्ता उपाध्यक्ष डॉ राकेश अग्रवाल मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल के साथ होटल तानसेन मे मुलाक़ात की। MPCCI की और से चैम्बर के पदाधिकारियों ने बताया की ग्वालियर मे शंकरपुर और गिरवाई के निजी ओधोगिक क्षेत्र है लेकिन सुविधाएं उन्हें नही मिल पा रही है उन्हें ओधोगिक क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए वही महाराजपुरा और तानसेन रोड के ओधोगिक क्षेत्र की समस्या भी बताई। डॉ प्रवीण अग्रवाल ने MPCCI द्वारा आयोजित पड़ाव चैम्बर कार्यक्रम के बारे मे बताते हुए जो समस्या संकलित की गई है उनके संबंध मे भी बताया जिस पर पी नरहरी ने कहाँ की आप एक पत्र के माध्यम से सारी समस्याए बता दे हम उस पर जरूर कार्यवाही करेंगे। 

MPCCI पदाधिकारियों ने बानमोर के फायर स्टेशन बनाये जाने की मांग को भी बताया वही मुरैना मे एडिबल आयल इकाईयो को सब्सिडी मिलने पर जो परेशानी आ रही है उसको शीघ्र निराकृत करने की भी मांग की पदाधिकारियों ने बताते हुए कहा की चंबल संभाग मे खास सरसो की पैदावार होती है और यदि इन इकाईयो को सब्सिडी नही मिली तो सरकार के राजस्व के साथ किसानो को भी नुकसान होगा । इस पर पी नरहरी जी ने कहा यह मामला हमारे संज्ञान मे है और शीघ्र इसका निराकरण होगा वही मे शीघ्र चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स मे एक दिन के लिए आऊंगा आप ग्वालियर चंबल संभाग का सेमिनार आयोजित करे। 

 मुलाक़ात करने वालों मे महाराजपुरा से प्रकाश रोहिरा संजीव मल्होत्रा शंकरपुर ओधोगिक क्षेत्र से राजेंद्र अग्रवाल और राजेंद्र तलुज़ा लघु उद्योग भारती से सोवरन सिंह तोमर चंद्रमोहन सिंगी बानमोर ओधोगिक क्षेत्र से सुदीप शर्मा तानसेन ओधोगिक क्षेत्र से जगदीश मित्तल संजय धवन मालनपुर ओधोगिक क्षेत्र से श्रीमती मीतू अग्रवाल अनुराग गर्ग केट से मनोज चौरसिया अंशुल गुप्ता कविता जैन आदि उपस्तिथ थे। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments