तत्काल का टिकिट निरस्त करने पर 50 फिदी राशि वापस होगी...
प्रीमियम ट्रेनें आज एक जुलाई से होंगीं बंद ,और भी कई बदलाव हुए
भोपाल l एक जुलाई 2023 से प्रीमियम ट्रेनें होंगीं बंद ,और भी कई बदलाव रेलवे ने किये हैं .जिसके अनुसार बेटिंग टिकिट का झंझट खत्म कर दिया गया हे और अब कन्फर्म टिकिट मिलेंगे .तत्काल का टिकिट निरस्त करने पर 50 फिदी राशि बापस होगी .इसके साथ ही तत्काल के टिकिटों के नियम में बदलाव किया जायेगा l
ऐसी बोगी के तत्काल टिकिट सुबह 10 बजे से ११ बजे तक मिलेंगे ,जबकि स्लीपर कोच के तत्काल के टिकिट सुबह 11 बजे से 12 बजे तक मिलेंगे .अलग -अलग भाषाओं में टिकिट की सुबिधा जारी की जा रही हे .शताब्दी ,राजधानी और दुरंतो के साथ अब सुबिधा ट्रेनें भी चलेंगी .सुबिधा ट्रेनों में टिकिट रिफंड करने पर सेकिंड ऐसी में 100 रुपये ,थर्ड ऐसी में 90 और सिलीपर में 60 रुपये पर यात्री राशि बापस की जाएगी .इसके अलाबा और भी कई नियम बदले गए हैंl
0 Comments