संप्रेक्षण गृह में मौजूद 12 से ...
हत्या व दुष्कर्म के आठ बाल अपचारी बाल संप्रेक्षण गृह की दीवार फोड़कर भागे
मुरैना । मुरैना के बाल संप्रेक्षण गृह से एक बार फिर बाल अपचारी फरार हो गए। इस बाद संप्रेक्षण गृह की दीवार फोड़कर आठ बाल अपचारी भागे हैं, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस टीमें देर रात तक फरार हुए बाल अपचारियों की तलाश में जुटी रही, पर सफलता नहीं मिली।नैनागढ़ रोड स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में रविवार की शाम पौने पांच बजे के करीब सुरक्षाकर्मी पहुंचा तब उसने देखा, कि संप्रेक्षण गृह में मौजूद 12 से चार बाल अपचारी की नजर आ रहे हैं।
छानबीन की तो पता चला कि आठ बाल अपचारी भाग निकले थे। संप्रेक्षण गृह की तलाशी ली तो, पिछले हिस्से में बने बाथरूम की पिछली दीवार फूटी पड़ी थी। बाथरूम की यह दीवार बाल अपचारियों ने सरिया या लोहे की रोड से तोड़ी है, जिसमें एक से डेढ़ फीट चौड़ा छेद किया गया।
दीवार के इसी छेद से बाहर निकलने के लिए बाल अपचारियों ने बाल्टी उल्टी रखी, फिर उस पर दो ईंट रखीं। फरार हुए आठ बाल अपचारियों में से चार भिंड के, तीन मुरैना व एक श्योपुर जिले का बताया गया है। इनमें से चार हत्या के मामले में बंद है। दो पर दुष्कर्म का केस चल रहा था।
दो आबकारी एक्ट व रेलवे एक्ट में बंद थे। इस घटना ने एक बार फिर बाल संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं, क्योंकि नवंबर 2021 में भी इस संप्रेक्षण गृह से चार बाल अपचारी भाग गए थे।सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि बाथरूम के पीछे की दीवार का फोड़कर आठ बाल अपचारी भागे हैं। इसकी जानकारी शाम छह बजे के करीब लगी है, तभी से पुलिस टीमों को बाल अपचारियों की तलाश में लगा दिया है।
0 Comments