करीब 80-90 नग बकरा बकरियां व 1 मोबाइल लूटकर ले गये थे...
आदिवासियों की बकरियां लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चन्देल,भापुसे के निर्देश पर जिले में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा चोरों, नकबजनों तथा लंबित अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयराज कुबेर द्वारा भी अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को लंबित अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है l
एसडीओपी घाटीगांव श्री संतोष कुमार पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोहना कुलदीप वर्गे द्वारा भी लंबित अपराधों के शीघ्र निकाल हेतु आरोपियों की धरपकड़ हेतु कार्यवाही की जा रही है। 9 फरवरी 2023 को पार्वती नदी के किनारे नाबरका में चार अज्ञात बदमाश फरियादी दिलीप आदिवासी निवासी पोहरी तिराहा ग्राम टीकला थाना मोहना जिला ग्वालियर एवं ग्राम कलोथरा के राजमल आदिवासी, देशराज आदिवासी की करीब 80-90 नग बकरा बकरियां व फरियादी दिलीप का मोबाइल लूटकर ले गये थे।
फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मोहना पर अप क्र 25/23 धारा 392 ताहि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 01.07.2023 को थाना मोहना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली की उक्त अपराध का संदेही, एबी रोड बघेल ढाबा के पास कहीं जाने के लिये खड़ा है, सूचना पर हमराही फोर्स के मौके पर पहुंचकर तस्दीक की तो वघेल ढाबा के पास पुलिया के पास एक संदिग्ध खड़ा दिखा जिने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पकड़े गये संदिग्ध से पूछताछ करने पर दिनांक 09.02.2023 को अपने तीन अन्य साथियों के साथ पार्वती नदी के किनारे नाभरका जंगल में करीब 80 नग बकरा-बकरियों को लूट कर ले जाने की बारदात करना स्वीकार किया और स्वयं को सीताराम का पुरा थाना घाटीगांव का रहने वाल बताया। थाना मोहना पुलिस द्वारा आरोपी को दिनांक 01.07.2023 को गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी मोहना उनि कुलदीप सिंह वर्गे, कार्य उनि अजय पाल सिंह यादव, सउनि प्रमोद कुमार मय फोर्स कार्य सउनि बृजपाल सिंह तोमर, आर अजय सिंह, आर रवि सूर्यवंशी, आर थान सिंह, आर.अमित कुमार, आर. रोहित शिवहरे की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments