G News 24 :बाइक सवार लुटेरे ने झपट्टा मारकर लूट ली कलेक्टर की पत्नी की चेन व पेंडल !

ग्वालियर मैं बदमाशों के हौसले बुलंद

बाइक सवार लुटेरे ने झपट्टा मारकर लूट ली कलेक्टर की पत्नी की चेन व पेंडल !


ग्वालियर। बाइक सवार लुटेरे इतने बेखौफ है कि बदमाशों ने कलेक्टर की पत्नी के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ली। बदमाश पैदल आया था और झपट्टा मारने के बाद दौड़ते हुए करीब 70 से 80 मीटर दूर खड़े अपने बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया। वारदात खरगोन कलेक्टर शिवराज वर्मा की पत्नी पुष्पा सिंह के साथ हुई है। घटना गत सुबह 6.40 बजे एमपीसीटी कॉलेज के पास उस समय हुई है जब कलेक्टर की पत्नी मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। घटना को पुलिस छुपाए रही, लेकिन सोमवार सुबह घटना का पता लगा है। लुटेरों की तलाश में पुलिस ने सर्चिंग की है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। अभी तक कोई बड़ा सुराग हाथ नहीं आया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। 

शहर के सिरोल स्थित पॉश टाउनशिप विंडसर हिल्स निवासी शिवराज सिंह वर्मा अभी खरगोन में कलेक्टर हैं। वह ग्वलियर में एडीएम रह चुके हैं। यहां उनकी पत्नी पुष्पा सिंह रहती हैं। गत सुबह 6.40 बजे वह रोज की तरह सुबह की सैर पर निकली थीं। पुष्पा सिंह कलेक्ट्रेट पहाड़ी तक वॉक करने के बाद वापस लौटकर आ रही थी। वह एमपीसीटी कॉलेज के सामने विंडसर हिल्स रोड पर पहुंची थी कि तभी एक युवक पैदल चलते हुए पीछे से आया और झपट्टा मार कर गले से सोने की चेन झपट ले गया। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे लुटेरे का पीछा करते हुए पुष्पा सिंह ने शोर मचाया, लेकिन इससे पहले ही कुछ ही दूरी पर बाइक स्टार्ट कर तैयार खड़े अपने साथी के साथ लुटेरा बाइक पर सवार होकर मॉडल टाऊन की तरफ भाग निकला। इसके बाद पुष्पा सिंह ने मामले की सूचना पुलिस को दी। वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में शहर की नाकाबंदी कराने के साथ ही सर्चिंग की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे 24 घंटे तक सार्वजनिक होने से रोका, लेकिन गत रोज हुई वारदात का पता सोमवार को सभी को चला गया।

 पुष्पा सिंह ने बताया कि चेन लुटने वाला एकहरे बदन का सांवले रंग का नई उम्र का बदमाश था और उसके द्वारा लूटी गई चेन करीब डेढ़ तोला वजनी थी। उसमें सोने का पेंडल भी था। वह आरोपी को सामने से देखेंगी तो पहचान लेंगी। कलेक्टर की पत्नी से लूट का पता चलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश के लिए एक टीम विश्वविद्यालय थाने से और दूसरी टीम क्राइम ब्रांच की लगाई है। दोनों टीमों ने अभी तक 25 से ज्यादा पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे खंगाल लिए हैं। पर पुलिस को कोई बड़ी लीड नहीं मिली है। इस मामले में सीएसपी रत्नेश तोमर ने बताया कि लूट की घटना हुई है। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

स्टेशन के बाहर यात्री के साथ मारपीट करने के बाद हुई लूट !

ग्वालियर मैं बदमाशों के हौसले बुलंद ग्वालियर स्टेशन के 4 नंबर प्लेटफार्म के बाहर यात्री से कट्टे की नोक पर मारपीट कर नगदी लूटी आम जनता के देखने के बाद बदमाश बाइक छोड़कर भाग निकले l 

Reactions

Post a Comment

0 Comments