भवन निर्माण की अनुमति के एवज में दस हजार मांगे…
नगर निगम के जेडओ और आउटसोर्स कर्मचारी को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा !
ग्वालियर। अभी अभी ग्वालियर नगर निगम के जेडओ और आउटसोर्स कर्मचारी को लोकायुक्त ने दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। दोनों कर्मचारियों ने भवन निर्माण की अनुमति के एवज में यह रिश्वत की रकम मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस की खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। लोकायुक्त SP रामेश्वर सिंह यादव के अनुसार नगर निगम के क्षेत्राधिकारी (जेडओ) उत्पल सिंह भदौरिया और आउटसोर्स कर्मचारी विेवेक सिंह तोमर क्षेत्रीय कार्यालय जोन 8 को आज 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा है।
बताया जाता है कि राकेश सिंह सिकरवार निवासी महाराणा प्रताप नगर भिंड रोड गोले का मंदिर ने भवन निर्माण की अनुमति के लिये जेडओ उत्पल सिंह भदौरिया और आउटसोर्स कर्मचारी विेवेक सिंह तोमर क्षेत्रीय कार्यालय जोन 8 से संपर्क किया था। अनुमति के एवज में दोनों ने 15 हजार की रिश्वत की मांग की थी। आज जैसे ही राकेश ने रिश्वत की राशि 10 हजार रूपये नेक्सा शोरूम के सामने गोला का मंदिर पर दी तो लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया । टीम में निरीक्षक कविन्द्र सिंह, बृजमोहन नरवरिया, अंजलि शर्मा, डीएसपी विनोद सिंह कुशवाह शामिल थे।
0 Comments