G News 24 :मोदी के सामने नाटू-नाटू गाने पर कामिसेट्टी वेंकट ने किया डांस

 ऑटिस्टिक गायक से पीएम मोदी ने की मुलाकात...

मोदी के सामने नाटू-नाटू गाने पर कामिसेट्टी वेंकट ने किया  डांस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तेलंगाना के वारंगल जिले में पहुंचे थे। यहां उन्होंने ऑटिस्टिक गायक कामिसेट्टी वेंकट से मुलाकात की। वेंकट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में वेंकट के साथ पीएम नरेंद्र मोदी दिख रहे हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा वेंकट प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने अपनी दिव्यांगता को अपने गायन के करियर में आड़े नहीं आने दिया। अभूतपूर्व, कामिसेट्टी वेंकट प्रतिभा और युवा उर्जा के धनी हैं। उन्होंने अपने ऑटिज्म को अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया और गायन में लगे रहे। उन्होंने नाटू-नाटू गाने को गाया भी और उसपर डांस भी किया। उनके धैर्य को मेरा सलाम।

नाटू-नाटू गाने पर कामिसेट्टी वेंकट का डांस

वारंगल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान उन परिवारों से भी मुलाकात की जिन्होंने उग्रवादी वामपंथ के चक्कर में अपने रिश्तेदारों को खो दिया है। उन्होंने इस दौरान ट्वीट कर लिखा कि वारंगल में मैं उन लोगों के परिवारों से मिला जिन्होंने वामपंथी उग्रवाद के कारण अपने परिजनों को खो दिया। उनकी कहानियां और कठिनाइयों का सामना करने की ताकत ने मुझे गहराई से प्रभावित किया है। बता दें कि वारंगल में पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने तेलंगाना की विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा था।

विपक्ष पर पीएम मोदी का हमला 

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और बीआरएस सरकार के साथ कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य वंशवादी राजनीति के जाल में फंसा हुआ है। दोनों ही तेलंगाना के लिए खतरनाक हैं। उन्होंने केसीआर को लेकर कहा कि सबसे भ्रष्ट सरकार केसीआर चला रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी इससे पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, यूपी के गोरखपुर व अब तेलंगाना के दौरे पर पहुंचे हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments