G News 24 :नगर प्रशासन की लापरवाही के चलते बे-गुनाह पत्रकार पत्रकार की इलाज के दौरान हुई मौत हो गई !

खुले पड़े मैन हॉल की वजह से फिर घटी एक बड़ी घटना... बेहद ही दुःखद 

नगर प्रशासन  की लापरवाही के चलते  बे-गुनाह पत्रकार पत्रकार की इलाज के दौरान हुई मौत हो गई !

ग्वालियर l नगर निगम की खुदी सड़कों पर स्मार्ट सिटी बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों और PWD की लापरवाही के कारण खुले पड़े मैन हॉल की वजह से फिर एक बड़ी घटना घट गई है। बीच सड़क पर खुले पड़े सीवर चेंबर में तेजी से आ रहा बाइक सवार पत्रकार अतुल राठौर गिरकर गंम्भीर रूप से घायल हो गए थे l जिनका इलाज जेएच ग्वालियर में चल रहा था इसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई l  अतुल के साथ रात को घर लौटते समय यह हादसा हुआ था । घटना रात चार शहर का नाका प्रताप नगर कॉलोनी गेट के सामने की है। जहां सीवर चेंबर खुला पड़ा था उसके कारण ही अतुल की बाइक का एक्सीडेंट हुआ l वहां स्ट्रीट लाइट भी बंद थी। घटना का जैसे ही पता लगा आनन-फानन में चेंबर को बंद किया गया है

पुरानी छावनी निवासी अतुल राठौर हर दिन वह चार शहर का नाका प्रताप नगर कॉलोनी के गेट के सामने से अपने ऑफिस आकर दिन भर काम करते थे और रात को इसी रास्ते से घर लौटते हैं। शनिवार रात अतुल अपने घर जाने के लिए बाइक पर सवार होकर निकले थे। अभी वह चार शहर का नाका शर्मा फार्म होते हुए प्रतापनगर कॉलोनी के गेट के सामने से गुजर रहा था तो अचानक सड़क पर खुले पड़े सीवर चेंबर में बाइक का पहिया आ गया। पहिया सीवर चेंबर में पड़ते ही अतुल बाइक से उछलकर सिर के बल जमीन पर गिरा और गंभीर तरीके से घायल हो गया। जिस समय यह घटना हुई आसपास काफी अंधेरा था वहां स्ट्रीट लाइट्स भी बंद थी। राहगीरों ने जब अतुल को पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी और घायल को जेएएच पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची स्थिति को नियंत्रण में लिया।

शहर में बीच सड़क पर खुले पड़े सीवर चेंबर के ढक्कन व चेंबर हॉल से आए दिन हादसे होते हैं। अतुल राठौर का गिरकर गंभीर रूप से घायल होना पहली घटना नहीं है। खुले पड़े सीवर चेंबर आम बात है। नगर निगम लाख स्वच्छता अभियान का दावा कर ले, लेकिन हकीकत इस तरह की घटनाएं बंया करती हैं। इसमें PWD के अफसर जांच कर रहे हैं कि क्यों सीवर चेंबर खुला पड़ा था। जिसने खोला था उसे बंद क्यों नहीं किया गया। साथ ही आसपास कोई संकेतक या बैरीकेड्स क्यों नहीं लगाया गया। जिम्मेदारों से जवाब तलब किया जा रहा है।

ॐ शांति

पत्रकार साथी अतुल राठौर का आज रात लगभग 2:00 बजे पत्रकार अतुल राठौर का इलाज के दौरान तड़के निधन हो गया ईश्वर उनके परिवार को साहस दे कि वे इस दुखद घड़ी में अपनी हिम्मत बनाए रखें। परमपिता परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और अपने श्रीचरणों में स्थान दें ...

Reactions

Post a Comment

0 Comments