G News 24 :जेल से छूटते ही हत्या का बाला ने बुना ताना-बाना !

 सुमित और शिवम ने मारी गोली...

जेल से छूटते ही हत्या का बाला ने बुना ताना-बाना !

ग्वालियर। सरेराह हत्या को अंजाम देने वाली गैंग में सुमित रावत, उसके भाई उपदेश रावत सहित सात आरोपित शामिल हैं। इस पूरे हत्याकांड का ताना-बाना बुनने वाला कुख्यात बदमाश बाला सुर्वे है, जो हत्या की फील्डिंग लगाने के बाद मुंबई भाग गया। बाल सुधार गृह से 12 दिन पहले ही सुमित छूटा था। बाहर आकर उसने बाला सुर्वे से संपर्क किया। छात्रा की लगातार रैकी चलती रही, इसकी भनक छात्रा को लग गई, क्योंकि यह लोग कट्टा और पिस्टल लेकर उसके आसपास घूम रहे थे, लेकिन पुलिस इसे भांपने में चूक गई। इसी का फायदा गैंग ने उठाया। सोनाक्षी को टारगेट कर सुमित रावत और शिवम गुर्जर ने गोलियां चलाई थी, लेकिन गोली अक्षया को जा लगी।

एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि आरोपितों की तलाश में आधा दर्जन टीमें लगाई गई थी। सीएसपी शियाज केएम, माधौगंज टीआइ महेश शर्मा, क्राइम ब्रांच प्रभारी अमर सिंह सिकरवार, एएसआइ राजीव सोलंकी की टीम ने एक आरोपित उपदेश काे पकड़ लिया। इस वारदात में उपदेश के अलावा सुमित, शिवा तोमर, सूरज सिकरवार, बाला सुर्वे, शिवम गुर्जर, विशाल शाक्य की भूमिका सामने आई है। जिस बाइक पर सवार होकर आए थे, वह विशाल शाक्य की थी। एक बाइक पर चार बदमाश और एक पर तीन बदमाश सवार थे।

किसकी क्या रही भूमिका

  • सुमित रावत: मुख्य आरोपित, जिसने जेल से छूटते ही हत्या की प्लानिंग की और गोली भी मारी।
  • उपदेश रावत: सुमित का भाई, जो हत्या में शामिल था। दूसरी बाइक पर सवार था, रैकी कर रहा था। बाला सुर्वे को पल-पल की अपडेट दे रहा था। हत्या के बाद मैसेज भी किया था- दूसरी लड़की मर गई।
  • बाला सुर्वे: इसने पूरा ताना-बाना बुना। कौन क्या करेगा, किस रूट से आएंगे, यह तय किया और भाग गया। हथियार इसी ने दिलाए।
  • शिवम गुर्जर: सुमित के साथ बाइक पर सवार था, इसने भी गोली चलाई।
  • शिवा तोमर: इसके नाम से फर्जी आधार कार्ड पर कृष्णा लाज और होटल सनवैली में कमरे बुक किए, जिसमें शूटर भी रुके और पूरी वारदात की प्लानिंग हुई।
  • सूरज सिकरवार: शूटर, जो इस पूरे कांड में शामिल रहा। कट्टे खरीदे। बाल सुधार गृह में सुमित से मुलाकात।
  • विशाल शाक्य: जिस बाइक पर सुमित, सूरज, शिवम सवार थे, वह इसी की थी। इसी बाइक पर यह भी सवार था और रैकी की।

पुलिस ने कराया रीक्रिएशन

पुलिस छात्रा को घटनास्थल पर लेकर पहुंची। यहां रिक्रियेशन करवाया गया, किस तरह घटना हुई। इसके बाद थाने ले जाकर आरोपितों के फोटो दिखाए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments