G News 24 :भीड़ दिखाकर वोटर को झांसा देने की मंशा रखती है आम आदमी पार्टी !

 पहली बार ग्वालियर आएंगे केजरीवाल,मान स्थानीय नेताओ को मिला है एक लाख लोग जुटाने का टारगेट 

भीड़ दिखाकर वोटर को झांसा देने की मंशा रखती है आम आदमी पार्टी !

ग्वालियर। आम आदमी पार्टी इस बार एमपी के विधानसभा चुनावो में तीसरी शक्ति बनने की कोशिश कर रही है। उसने सभी 230 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर अपने चुनावी अभियान का श्रीगणेश कर दिया है। इसी के चलते आम आदमी पार्टी ने आज शनिवार को ग्वालियर में एक बड़ी सभा रखी है । 

मेला मैदान में आयोजित इस रैली में भाग लेने ग्वालियर आ रहे केजरीवाल और मान सवा दो घण्टे रुकेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार दोनो सवा तीन बजे ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे विमानतल पर पहुंचेंगे और सर्किट हाउस पहुंचकर एक बैठक करेंगे। यहां से चार बजे वे सभा स्थल पहुंचेंगे। सभा से फिर सर्किट हाउस पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेने के बाद शाम साढ़े पांच बजे वायुयान से वापिस दिल्ली लौट जाएंगे। 

एक लाख लोगों के आने का दावा

आप इस रैली के जरिये अपनी सियासी ताकत दिखाना चाहती है। उसका दावा एक लाख की भीड़ जुटाने का है । अगर वह ऐसा कर पायेगी तो वह कांग्रेस और बीजेपी दोनो को चौंकायेगी । रैली को सफल बनाने के लिए केजरीवाल ने बीते एक माह से ग्वालियर चम्बल में पूरी ताकत झोंक रखी है । दिल्ली के अनेक विधायक और हरियाणा के  नेता यहां डेरा डाले हुए हैं। 

पार्टी भीड़ दिखाकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाहती है । उसका दावा है कि इस सभा मे एक लाख लोगों की भीड़ जुटेगी। सभा को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान संबोधित करेंगे । तो क्या ये मान लिया जाये कि भीड़ दिखाकर वोटर को झांसा देने की मंशा रखती है आम आदमी पार्टी ! क्या इसीलिए स्थानीय नेताओ को मिला है एक लाख लोग जुटाने का टारगेट ! वैसे इनके द्वारा जुटाई जाने वाली भीड़ के झांसे में ग्वालियर की जनता तो नहीं आने वाली है l 

इसकी एक वजह भी है यहाँ के लोग जागरूक है और सोच समझ कर निर्णय लेते है और फिर अरविन्द केजरीवाल की कथनी और करनी के बीच वाला फर्क पूरा देश जानता है l जिस प्रकार उनके विधायक और मंत्री जेल यात्रा पर है ये किसी से छुपा नहीं है l काम निकलने के बाद ये अपने ही लोगों को साइड लाइन करने में एक पल भी नहीं लगाते है l ग्वालियर के स्थानीय नेताओं के बीच गुटबाजी भी किसी से छुपी नहीं है ऐसे में प्रदेश में आम आदमी पार्टी को कितनी सफलता मिलेगी ये तो वक़्त ही बताएगा !

सूत्रों से जानकारी तो ये भी निकलकर सामने आ रही है कि -

अरविन्द केजरीवाल की सभा में आ रहे ख़रीदे हुए कार्यकर्ता l

ख़रीदे हुए कार्यकसर्ताओ को मिल रहे 300 और 500 रूपये l

सभा में भीड़ बढ़ाने के लिए संभावित प्रत्यासी ला रहे ख़रीदे हुए कार्यकर्ता l

ख़रीदे हुए अधिकतर लोग हजीरा और ग्रामीण क्षेत्र के

मेला ग्राउंड में कुछ पत्रकारों को फर्जी कार्यकर्ताओ से मिली पैसे लेकर आने की जानकारी l 

ख़रीदे हुए कार्यकर्ताओ की पहचान के लिए मेला ग्राउंड में नेशनल और स्टेट मीडिया सक्रिय l

अरविन्द केजरीवाल की सभा में अलग-अलग कार्यकर्ताओ से मीडिया करेंगी पूछताछ l

ग्वालियर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों से नहीं जुट रही भीड़, दिल्ली की टीम नाराज l

अरविन्द केजरीवाल को दी सभा में फर्जी कार्यकर्ता जुटाने की जानकारी l

यह रहेगी ट्रेफिक व्यवस्था

आम आदमी पार्टी की सभा मे जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। पुलिस द्वारा बनाये गए ट्रेफिक चार्ट के अनुसार शहर के पांचों जगह ट्रेफिक डायवर्ट रहेगा। डीएसपी ट्रेफिक के अनुसार VIP आने के बाद एयरपोर्ट से गोला का मंदिर और रेसकोर्स रोड के ट्रेफिक दवाब कम करने के लिए दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक आम जन वैकल्पिक मार्गो की तरफ डायवर्ट होंगे। यातायात व्यवस्था के अनुसार भिण्ड की तरफ से आने वाले वाहन बेहटा होते हुए बारादरी मुरार के रास्ते शहर में प्रवेश करेंगे। जबकि भिण्ड की ओर जाने वाले सभी सवारी वाहन सिमको तिराहा, निरावली होते हुए भिण्ड जाएंगे। इसी तरह मुरैना से आने वाले वाहन निरावली से अटल द्वार,गोले का मंदिर चौराहा होकर प्रवेश करेंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments