G News 24 :अशोक सिंह को मंच की जगह नीचे बैठाया

 बिधायक पाठक का प्रोटोकॉल ...

अशोक सिंह को मंच की जगह नीचे बैठाया

ग्वालियर l दक्षिण बिधानसभा के कार्यकर्त्ता सम्मलेन में कांग्रेस पार्टी का नहीं ,विधायक प्रवीण पाठक का प्रोटोकॉल चला और प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष अशोक सिंह को मंच पर बैठने के बजाय मंच के सामने नीचे बैठाया गया .यह बात कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरी .यह सब घटनाक्रम प्रभारियों के सामने घटित हुआ .

अजय सिंह राहुल भैइया और महेंद्र सिंह चौहान मंच पर बैठे .अशोक सिंह को मंच पर नहीं बैठाये जाने पर जिला संघठन प्रभारी सुरेंद्र यादव ने कहा की बिधायक ने पार्टी के बड़े नेता का अपमान किया है.मंच पर कौन बैठेगा यह तय करना बिधायक का काम नहीं है और न ही वह कोई प्रोटोकॉल बना सकते हैं .इसकी शिकायत प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ  से की जाएगी .वैसे  भी दक्षिण में बिधायक की हालत खराब है .कार्यकर्त्ता घरों पर बैठा हुआ है वह इसलिए की बिधायक का कार्यकर्ताओं के प्रति ब्यबहार ठीक नहीं है .

Reactions

Post a Comment

0 Comments