G News 24 :चुनाव का फर्जी सर्वे वायरल करने पर भोपाल में हुई FIR

 इंस्टाग्राम आईडी के एडमिन पर...

चुनाव का फर्जी सर्वे वायरल करने पर भोपाल में हुई FIR

भोपाल l मध्यप्रदेश में चुनाव भले ही दूर हैं, पर चुनाव के नतीजे अपने पक्ष में आने के दावों की होड़ सी लगी है। इसके लिए कई तरह के सर्वे की बातें भी सामने आती रही हैं। ऐसा ही एक मामला छिंदवाड़ा से सामने आया है। एक फर्जी सर्वे रिपोर्ट का मामला भोपाल पुलिस ने दर्ज किया है। और पुलिस जांच-पड़ताल के लिए छिंदवाड़ा में डेरा डाले हुए है। स्थानीय कांग्रेस नेताओं में मामले को लेकर फ्रिक साफ देखी जा सकती है। इस से स्थानीय कांग्रेस नेताओं में मामले को लेकर फ्रिक साफ देखी जा सकती है। 

बता दें कि भाजपा मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता द्वारा टीम विद कमलनाथ इंस्टाग्राम आईडी के एडमिन पर भोपाल में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस सिलसिले में भोपाल पुलिस बीती रात से छिंदवाड़ा में डेरा जमाई हुई है। बताया जा रहा है कि यहां पुलिस इस एफआईआर से जुड़ी जांच कर संबंधित आईटी सेल प्रभारी पर कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर सकती है। ऐसे में छिंदवाड़ा कांग्रेस में सारे मामले को लेकर सरगर्मी देखी जा रही है। 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सारे मामले में भले ही अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, लेकिन छिंदवाड़ा में कांग्रेस के जिला समन्वयक आनंद बक्शी के घर गुरुवार को कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा देखा गया। दरअसल आनंद बक्शी ने आशंका जताई है कि उन्हें किसी मामले में गिरफ्तार करने के लिए भोपाल पुलिस छिंदवाड़ा पहुंची है। आनंद बक्शी का कहना है कि छिंदवाड़ा पुलिस के द्वारा उन्हें गिरफ्तारी की जानकारी मिली थी जिसके बाद उनके घर काफी संख्या में कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लग गया। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments