ग्वालियर जिले में मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप योजना के तहत ...
ग्वालियर जिले से 60 मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों का होगा चयन
ग्वालियर l ग्वालियर जिले के युवाओं को अपना कौशल बढ़ाने और अपने जिले एवं प्रदेश के विकास में योगदान देने का सुनहरा मौका है। जिले में मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के द्वितीय चरण के तहत 60 मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों का चयन होने जा रहा है। जिले के हर विकास खण्ड के लिए 15-15 इंटर्न का चयन मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र के रूप में किया जाएगा। चयनित युवाओं को हर महीने 8 हज़ार रुपए स्टाइपेंड मिलेगा। इस इंटर्नशिप की अवधि छः माह रहेगी।
जिले की सीएम-फेलो सुश्री सादाफ़ ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र के रूप में कार्य करने के इच्छुक युवा 10 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https://services.mp.gov.in/main/citizen/services/ui#intr/apply पर भरे जा सकते हैं।
पिछले 2 वर्षों में किसी भी विषय में शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक/स्नातकोत्तर उत्तीर्ण 19 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा इसके लिए पात्र होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर प्रदेश में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू हुए "सीखो- कमाओ' मॉडल पर आधारित मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर डेवलपमेंट प्रोग्राम प्रदेश सरकार का एक फ्लैगशिप इनिशिएटिव है। इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को अपना कौशल बढ़ाने, प्रोफेशनल वातावरण में कार्य करने और मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र के रूप में प्रदेश के विकास में योगदान देने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में 15 इंटर्न्स के मान से प्रदेश भर में कुल 4 हज़ार 695 युवाओं चयन किया जाएगा। चयनित युवाओं को सरकार प्रति माह 8 हज़ार रुपए स्टाइपेंड के रूप में देगी।
0 Comments