G News 24 :बैठक में तय हुआ कि ई रिक्शा,टेंपो के पंजीयन के लिए 3 दिन की और मोहलत दी जाये

 आरटीओ ,विधायक प्रतिनिधियों तथा रिक्शा यूनियन प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न

बैठक में तय हुआ कि  ई रिक्शा,टेंपो के पंजीयन के लिए 3 दिन की और मोहलत दी जाये

मुरैना। शहर में लगातार एक ही रोड पर ई-रिक्शा का दबाव बढ़ता जा रहा है । इस को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर अंकित अस्थाना ने आरटीओ अर्चना परिहार और ट्रैफिक थाना प्रभारी रोहित सिंह यादव तथा ई-रिक्शा यूनियन पदाधिकारियों की बैठक कर इनके रूट निर्धारित करने के निर्देश दिए। आरटीओ श्रीमती अर्चना परिहार और ट्रेफिक थाना प्रभारी रोहित सिंह यादव एवं विधायक प्रतिनिधि रवींद्र सिंह मावई की उपस्थिति में गुरुवार को बैठक आयोजित की गई ।

 बैठक में निर्णय लिया गया कि ई रिक्शा के पंजीयन में 3 दिन का समय और दिया जाए।  ई रिक्शा पूरीतरह से पंजीकृत हो जाए , उसके बाद उन्हें रूट तय किए जाएं। रूट का निर्धारण लॉटरी पद्धति से हो, इस पर निर्णय लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रथम रूट बेरिया चौराहे से रूई की मंडी वाया एमएस रोड अस्पताल स्टेशन । दूसरा रुट केएस चौराहे से रूई की मंडी वाया ने नैनागढ़ रोड, माधोपुरा, गोपीनाथ की पुलिया।  तीसरा रोड बैरिया चौराहे से एक्सीलेंस स्कूल वाया न्यू हाउसिंग बोर्ड, वीआईपी रोड मावई की  कोटी नाला नंबर 1 । चौथा रूट बैरियल चौराहे से अंबाह बाईपास एबी रोड वाया गणेशपुरा, राधिका होटल, नाला नंबर 1 । पांचवां रुट बैरियल चौराहे से मुरैना गांव, महाराजपुर, सोलंकी पेट्रोल पंप, मैदा फैक्ट्री। छटवां रुट के एस चौराहे से देवरी घड़ियाल,  वाया आर टी ओ बैरियल , घरोना मंदिर तक । सात वहां रुट फाटक बाहर गंज मोड़ तक इमिलिया तिराहा , मुडियाखेरा वाईपास तक रहेंगें।

Reactions

Post a Comment

0 Comments