G News 24 :"लोग जल रहे थे... द मांगी, लेकिन कोई नहीं रुका "

 महाराष्ट्र के समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा,26 की मौत 6 की हालत गंभीर...

"लोग जल रहे थे... द मांगी, लेकिन कोई नहीं रुका " 

बुलढाणा (महाराष्ट्र) l  बुलढाणा में एक भयंकर हादसा हुआ है। एक बस में आग लगने से 26 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई है। ये बस एक शादी के लिए जा रही थी। बारिश के कारण बस फिसल गई, जिसके कारण बस का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई। इस हादसे में 26 लोगों की जलने से मौत हो गई। जबकि 6 लोग बुरी तरह से घायल है। बताया जा रहा है की, समृद्धि महामार्ग पर अब तक का यह सबसे बड़ा हादसा है। ये सड़क हादसा बुलढाना के देऊलगांव खोंडगांव के पास हुआ। इस बस में 32 यात्री सवार थे। बुलढाना के एडीएम ने बताया की, बुलढाणा बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है।

बताया जा रहा है की, ये बस नागपुर से पुणे जा रही थी। तभी बुलढाणा के पास यह बड़ा हादसा हुआ। बुलढाणा के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने बताया की, बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस वे पर 32 यात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लगने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। ये घटना शनिवार तड़के करीब रात 2 बजे हुई। बताया गया की, हादसे के समय सभी यात्री सो रहे थे। नींद में होने के कारण और बस में अचानक आग लगने की कारण लोग बस से बाहर नहीं निकल पाए और 25 लोगों की जलकर मौत हो गई।

सीएम शिंदे ने किया राहत का ऐलान - मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा के पास समृद्धि राजमार्ग पर एक निजी बस की भीषण दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। सीएम शिंदे ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने इस भीषण दुर्घटना की जांच के आदेश दिए है। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुलढाणा के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से फोन पर संपर्क किया और घटना की जानकारी ली। शिंदे ने दुर्घटना के पीड़ितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए घायलों को सरकारी खर्च पर तत्काल इलाज उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।

सभी शवों के डीएनए सैंपल की होगी जांच- बुलढाणा में एक बस हादसे में 25 लोगो के जिंदा जलने की वजह से उनकी पहचान होना काफी मुश्किल है। इसके लिए सभी 25 शवों का डीएनए सैंपल लेकर जांच की जाएगी। जबकि एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई है इस प्रकार अब मृतकों की संख्या 26 हो गई है l डीएनए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही लोगों की पहचान मुमकिन है। उसके बाद ही सभी शवों को उनके परिजनों की सौंपा जाएगा। बाद में बुलढाणा के एसपी सुनील अदासाने ने मीडिया से कहा की, ये भीषण हादसा आज रात 1.25 बजे हुआ। हादसे का शिकार हुई बस नागपुर से पुणे जा रही थी। पिंपलखुटा गांव के पास देर रात करीब 1.30 बजे वह एक खंभे से टकरा गई और फिर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बस पलट गई और उसमें आग लग गई। अधिकारी ने कहा की, बस में कई यात्री नागपुर, वर्धा और यवतमाल के थे।

"लोग जल रहे थे... मदद मांगी, लेकिन कोई नहीं रुका "

हादसे में जीवित बचे व्यक्ति ने बताया, "मैं विदर्भ ट्रेवल की बस में बैठा था. हमारी गाड़ी समृद्धी पर दुर्घटना ग्रस्त हुई. बस का एक टायर फट गया और गाड़ी में तुरंत आग लग गई. देखते ही देखते आग फैल गई. मैं और मेरे बगल में बैठा एक यात्री पिछले हिस्से की खिड़की तोड़कर निकलने में सफल रहे. हमारे बाहर आते ही गाड़ी में धमाका हो गया। फायर टीम घटना के 10-15 मिनट बाद आई और आग पर काबू पाया."

एक स्थानीय निवासी ने कहा कि चार से पांच यात्री बस की एक खिड़की तोड़कर निकलने में कामयाब रहे. उन्होंने कहा, "लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कर सका, जो लोग बाद में बस से निकल सके उन्होंने हमें बताया कि उन्होंने राजमार्ग पर दूसरे वाहनों से मदद मांगी, लेकिन कोई नहीं रुका."

हमने लोगों को जिंदा जलते देखा...आग इतनी भीषण थी कि हम कुछ नहीं कर सके." स्थानीय निवासी ने कहा कि अगर राजमार्ग से गुजर रहे वाहन मदद के लिए रुकते तो और यात्रियों की जान बचाई जा सकती थी.

Reactions

Post a Comment

0 Comments