निगम परिषद की बैठक में लिए गए अनेक निर्णय ...
परिषद की बैठक हंगामे और एजेंडे पर चर्चा जारी रहते 20 जुलाई दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित
ग्वालियर l नगर निगम परिषद की साधारण सम्मेलन का आयोजन सभापति मनोजसिंह तोमर की अध्यक्षता में निगम परिषद कार्यालय में किया गया। बैठक में शहर विकास को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। एजेंडे पर चर्चा जारी रहते बैठक 20 जुलाई 2023 दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित की गई।
बैठक में ऐजेन्डे के बिन्दु क्रमांक 1 गौशाला में खाद्यान्न पशु आहार क्रय करने के संबंध में प्राप्त निगमायुक्त के प्रस्ताव को सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई तथा सभापति श्री तोमर द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि टेंडर में अनावश्यक शर्तों को शिथिल किया जाए जिससे अधिक से अधिक लोग टेंडर डाल सकें। इसके साथ ही निगमायुक्त पशु आहार से संबंधित अन्य समस्याओं का निराकरण भी अपने स्तर पर करें।
बैठक में मौलिक निधि के कार्यों की समय सीमा को लेकर चर्चा की गई। चर्चा उपरांत सभापति श्री तोमर ने निर्देश दिए कि मौलिक निधि के कार्य समय पर हो तथा संबंधि पार्षद द्वारा पत्र देने के बाद दो माह के अंदर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की जाए और कार्यादेश मंे दी गई समय सीमा में कार्य पूर्ण करायें। विभिन्न वार्डों में सीवर समस्या को लेकर चर्चा करते हुए सभापति श्री तोमर ने निगमायुक्त को निर्देशित किया कि जिन जिन वार्डों में सीवर की समस्या आ रही है। वहां तत्काल कार्य कराया जाए और संबंधित ठेकेदार से नियमानुसार सीवर संधारण का कार्य कराया जाए। अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही वार्ड 52 व अन्य वार्डों में जहां भी सीवर के कार्य होने हैं वहां कार्य पूर्ण कराये जाए।
शहर में पानी की समस्या को लेकर चर्चा करते हुए सभापति श्री तोमर ने निगमायुक्त को निर्देश दिए कि मोटर पंप संधारण के कार्य समय पर हो अन्यथा संबंधित ठेकेदार का भुगतान काटा जाए। जिस वार्ड में पानी की समस्या है वहां तत्काल कार्य करायें। इसके साथ ही अमृत योजना की जांच कमैठी को शीघ्र आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करायें और नियमानुसार कार्यवाही करें।
बैठक में शहर में अमानक पॉलीथिन को लेकर हो रही समस्या को लेकर चर्चा की गई तथा सभापति श्री तोमर ने निगमायुक्त को निर्देश दिए कि पॉलीथिन के उपयोग पर आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में शहर में जल भराव की समस्या को लेकर चर्चा के उपरांत सभापति श्री तोमर ने निर्देश दिए कि शहर में जहां भी जलभराव की समस्या हो वहां आवश्यक कार्यवाही करें एवं मछलीघर के प्रचार प्रसार को लेकर भी आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में नगर निगम में कार्यरत विनियमित कर्मचारियों को मेडिकल भत्ता दिए जाने के प्रस्ताव पर सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की।
बैठक के अंत में पत्रकार स्व अतुल राठौर का दुर्घटना के कारण हुए निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मोन रखते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की।
0 Comments