दण्डाधिकारी पर पड़ी चोरों की वक्र दृष्टि...
दण्डाधिकारी को ही उठा ले गए चोर !
दमोह। तेजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बीजाडोंगरी स्थित तपोभूमि गंगा झिरिया में स्थित शनिदेव मंदिर से गुरुवार रात चोर प्रतिमा चोरी कर ले गए। जब सुबह मंदिर में पूजा करने पुजारी पहुंचे तो शनिदेव की प्रतिमा गायब मिली। दो साल पहले तपोभूमि गंगा व झिरिया में शनिदेव का छोटा सा मंदिर बनाकर प्रतिमा की स्थापना की गई थी। इस अजीबो-गरीब चोरी के मामले को लेकर श्रद्धालुओं में व काफी आक्रोश है।
यहां पर अन्य मंदिर हैं, जिनमें ताले डले रहते हैं। लेकिन शनिदेव के बिना ताले के मंदिर प्रतिमा पर ही चोरों की वक्र दृष्टि पड़ी है और शनिदेव की प्रतिमा चोरी कर ले गए। सूचना पर सुबह तेजगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। शनिदेव की प्रतिमा चोरी के पीछे अज्ञात चोरों की क्या मंशा हो सकती या फिर कोई शरारत है। इस एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है, जिसके चलते तपोभूमि में स्थित जल कुंडों व आसपास के कुआं नालों में ग्रामीणों को उतारकर प्रतिमा की खोज की जा रही है।
पुलिस को आशंका है कि प्रतिमा चोरी के पीछे कोई मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति का हाथ हो सकता है। क्योंकि प्रतिमा बाजार में बिक नहीं सकती और न ही प्रतिमा कीमती है। हो सकता है कि प्रतिमा को चुराकर असमाजिक तत्व ने कोई कुआं नाले में फेंक दी हो, जिसकी खोज की जा रही है। लेकिन मंदिर से प्रतिमा चोरी को लेकर श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश व्याप्त है।
0 Comments