G.NEWS 24 : न बारात असली, न दूल्हा-दुल्हन, बढ़ रहा मॉक शादी का ट्रेंड !

नकली शादी करके इवेंट के तौर पर मना रहे युवा…

न बारात असली, न दूल्हा-दुल्हन, बढ़ रहा मॉक शादी का ट्रेंड !

अमेरिका के कोलंबिया,ऑरेकॉन, न्यूयार्क, स्टैनफोर्ड, टोरंटो इत्यादि विश्वविद्यालय कैंपस और अन्य  स्थानों पर भारतीय शादियां, लोगों को लुभा रही हैं।भारतीय शादियों के रीति रिवाज यहां पर इवेंट के रूप में आयोजित किए जा रहे हैं। हल्दी, मेहंदी, बारात, की रस्म दूल्हा -दुल्हन का तैयार होना, स्टेज पर आना, वरमाला होना, नाचना, खाना-पीना यहां के युवाओं को बड़ा आकर्षित कर रहा है। कई छात्र-छात्राएं नकली शादी करके इसको इवेंट के तौर पर मना रहे हैं। शेरवानी पहन कर दूल्हा घोड़े में बारात लेकर निकलता है। 

दुल्हन भी चमकती ड्रेस और ज्वेलरी पहनकर नकली शादी का मजा ले रही हैं।यहां के युवा युवती और छात्र-छात्राएं इस तरह के इवेंट में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। यहाँ सब कुछ नकली होता है। लेकिन उत्सव असली होता है। यूनिवर्सिटी कैंपस में इस तरह का चलन बड़े पैमाने में देखने को मिल रहा है। भारतीय पारंपरिक शादियां यहां पर लोगों को बड़ा आकर्षित कर रही हैं। विशेष रूप से युवा, भारतीय परंपरा के अनुसार शादी करने की सोचने लगे हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments