7 विद्यालयों में आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता…
बच्चों ने अपने विचारों को रंग देकर उन्हें कैनवास पर सजीव किया है : श्री तोमर
ग्वालियर। ग्वालियर के शासकीय अशासकीय विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा अपने विचारों को रंग देकर उन्हें कैनवास पर सजीव किया। बच्चों द्वारा बनाई पेंटिंग देखते ही बन रही है किसी ने पर्यावरण का संदेश दिया, किसी ने कोरोना वायरस का, किसी ने बेटी बचाओ, पानी बचाओ, देश भक्ति सहित किसी ने ट्रैफिक के नियमों का पालन करते हुए अपने विचारों को उकेरा। उक्ताशय के विचार विभिन्न स्कूलों में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने व्यक्त किए।
प्रतिभाओं को मिले अवसर इसी उद्देश्य के साथ उपनगर ग्वालियर के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए मंत्री चित्रकला प्रतियोगिता के तहत चिन्हित 7 केंद्रों पर चित्रकला का आयोजन किया गया। जिसमे कनिष्ठ वर्ग कक्षा-1 से 5 तक एव वरिष्ठ वर्ग कक्षा-6 से 12 तक के छात्रा छात्राए सम्मिलित हो रहे है। कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार, तृतीय पुरस्कार 11 हजार एवं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार 41 हजार, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार, तृतीय पुरस्कार 21 हजार दिया जाएगा। इसके साथ ही दोनों वर्गों के 25 -25 प्रतिभागियों को 1100 का सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। चित्रकला प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 26 जून 2023 को वृंदावन गार्डन में आयोजित किया जाएगा।
चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन उपनगर ग्वालियर के 7 विद्यालयों में आयोजित की गई। इसमें लगभग 1500 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएम राइस फोर्ट रोड ग्वालियर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंजीनियरिंग ग्वालियर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डीआरपी लाइन, शासकीय हाई स्कूल गेंडे वाली सडक़ , शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मोती झील, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेल स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी विद्यालयों में जाकर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई की।
0 Comments