G.NEWS 24 : आंख और कान के बीच तालमेल की कमी की वजह से सफर मैं आती है उल्टी !

अलग-अलग सिग्नहल मिलने की वजह से दिमाग का कनेक्शऔन खराब हो जाता है…

आंख और कान के बीच तालमेल की कमी की वजह से सफर मैं आती है उल्टी !

लंदन। कार में किताब पढ़ने पर क्यों  आ जाती उल्टी ? इसको लेकर एक्सपर्ट की अलग-अलग राय है। एक्सापर्ट के मुताबिक, यह सब सिग्न ल का खेल है। एक न्यूरोसाइकियाट्रिस्ट ने इसकी वजह बताई। उन्हों ने कहा-यह सब आंख और कान के बीच तालमेल की कमी की वजह से होता है। जब हम कार में जा रहे होते हैं, और अगर बाहर की ओर न देखें तो आंखों को तो सबकुछ ठहरा हुआ नजर आता है। क्योंरकि आंखें बगल वाली सीट पर बैठे हुए आदमी को देखतीं हैं। सीट भी नहीं चल रही है। लेकिन कानों को पता चल जाता है कि कुछ मूव हो रहा है। अब दो जगह से अलग-अलग सिग्नील मिलने की वजह से दिमाग का कनेक्शकन खराब हो जाता है। 

एक्सीपर्ट के मुताबिक आपका मस्तिष्क सोचता है कि आप कार में घूम रहे हैं क्योंकि यह आपके कान के माध्यम से गति को महसूस कर रहा है, जबकि आपकी आंखें एक स्थिर वस्तु पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। इससे संचार में दिक्कित आ जाती है।क्योंकि आपकी आंखें संकेत भेज रही हैं कि आप आगे नहीं बढ़ रहे हैं, जबकि कान बता रहे कि आपका शरीर मूव कर रहा है और किसी न किसी दिशा में जा रहा है। इसी वजहसे मतली, चक्कर आना, पसीना आना और कभी-कभी उल्टी जैसे लक्षण हो जाते हैं।जब आप पढ़ते हैं तो यह संकट और भी बदतर हो जाता है। क्योंरकि आपकी आंखें एक ऐसी चीज का देख रही होती हैं जो बिल्कुतल भी स्थूकल है। वह मान ही नहीं रहीं कि आप कहीं मूव कर रहे हैं। इसलिए आप देखते होंगे कि अगर किसी घुमावदार रोड पर आप जाते हैं तो दिक्क त और भी ज्या दा होती है। 

क्योंमकि वहां आंख और कान से मिलने वाले संकेत काफी तेजी से दिमाग तक पहुंचते हैं। इसलिए गड्ड-मड्ड ज्या दा होती है। इसलिए जो कोई भी मोशन सिकनेस महसूस करता है उसे कार में पढ़ने से बचना चाहिए या पूरी तरह से बचना चाहिए। बता दें कि कार में सफर के दौरान बहुत सारे लोगों को मोशन सिकनेस की समस्याी आती है। जी मिचलाने लगता है। और देखते ही देखते उल्िौरायां होने लगती हैं। कई लोग इससे बचने के लिए किताबों का सहारा लेते हैं। जैसे ही उनके शरीर में इस तरह का कोई बदलाव नजर आता है, तुरंत किताब निकाला और पढ़ने लगे। उन्हेंा लगता है कि इससे उनका ध्याीन बंट जाएगा और शायद उल्टी  नहीं होगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments