लगता है जैसे पूरा बॉलीवुड लगातार डर के साए में जी रहा है...
मैंने न ‘द केरल स्टोरी’ देखी है, न देखूंगा : नसीरुद्दीन शाह
मुंबई। नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के वो कलाकार हैं, जिन्होंने अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। अपने रोल्स के साथ वह अक्सर अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। स्वरा भास्कर के बाद नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड के ताजा हालातों के बारे में बात की है। इसके साथ ही उन्होंने ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर अपनी राय रखी और दो टूक कह दिया कि मैंने फिल्म न देखी है, न देखूंगा।
नसीरुद्दीन शाह ने खुलकर अपनी राय रखी उन्होंने कहा कि बॉलीवुड हाल ही में मुश्किल दौर से गुजर रहा है, इसे देख ऐसा लगता है जैसे पूरा बॉलीवुड लगातार डर के साए में जी रहा है। 72 साल के हो चुके नसीरुद्दीन ने कहा कि इन दिनों चुप रहने और किसी भी प्रचार में भाग नहीं लेने के अलावा कुछ नहीं किया जा सकता है। स्वरा भास्कर के बाद उन्होंने भी आगे इस बात को दोहराया कि आजकल कलाकार आवाज उठाने से डरते हैं। कहीं लोगों के गुस्से का शिकार वो न हो जाए या उनकी फिल्मों का बहिष्कार किया जा सकता है। फिल्ममेकर विपुल शाह की ‘द केरल स्टोरी’ पर भी नसीरुद्दीन शाह ने बात की।
उनका कहना है कि वह इस फिल्म को नहीं देखना चाहते। नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि ‘अफवाह’, ‘भीड़’ और ‘फराज़’ जैसी बेहतरीन फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर दम तोड़ दिया, लेकिन ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है। उनका कहना है कि लोग इस फिल्म को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, लेकिन ना तो उन्होंने अभी तक इस फिल्म को देखा है और न ही उन्हें देखने का मन है।
0 Comments