जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता देकर...
पूर्ण उपकरण एवं संसाधन के साथ करें सीवर सफाई : महापौर
ग्वालियर। नगर निगम में सीवर संधारण शाखा में नियोजित कर्मी एवं ठेकेदार व ऐजेंसी के कर्मचारी जो कि सीवर सफाई का कार्य करते हैं , उनके लिए आज नगर निगम ग्वालियर द्वारा सुरक्षात्मक उपाय किए जाने के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति मनोज सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, प्रभारी सदस्य एमआइसी आशा सुरेंद्र चौहान, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह एवं सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बालभवन के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेषज्ञ अधिकारियों एवं अनुभवी कर्मचारियों व मास्टर ट्रेनर द्वारा सीवर सफाई के कर्मचारियों को सीवर सफाई के सुरक्षात्मक उपाय किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही बताया गया कि किस प्रकार से सीवर का ढक्कन खोलें और पूर्ण सावधानी व सभी उपकरणों के साथ ही सीवर सफाई का कार्य करें।
सीवर सफाई के लिए चेंबर में कोई भी कर्मचारी नहीं उतरेगा, सभी जगह मशीनों से कार्य होगा लेकिन इसके बाद भी यदि समस्या का निराकरण नहीं होता है तो कलेक्टर व कमिश्नर की अनुमति के बाद विशेषज्ञ इंजीनियर की उपस्थिति में ही उतरा जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षात्मक उपकरणों का का लाइव प्रदर्शन कर दिखाया गया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों द्वारा अभी सीवर चैंबर सफाई के नियमों को लेकर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने कहा कि आप सभी के जीवन की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है, सीवर सफाई के कार्य के लिए आप पूर्ण प्रशिक्षण एवं आवश्यक उपकरण के साथ ही कार्य करें तथा कोई भी समस्या हो हम सभी को बताएं हम उसका निराकरण करेंगे।
इस अवसर पर सभापति श्री तोमर ने कहा कि आप सभी शहर के नागरिकों को सीवर की समस्या से निजात दिलाते हो आपका कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है। सीवर सफाई का कार्य वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा ही किया जाए। आप सभी जब भी सीवर का ढक्कन खोलें तो उसे आवश्यक रूप से पहले चेक करें कि कहीं उसमें कोई गैस तो नहीं बन रही है, तो पूर्ण सुरक्षा के साथ कार्य करें। सभापति श्री तोमर ने सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई की सीवर सफाई का कार्य पूर्ण उपकरणों के साथ ही करेंगे। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने कहा कि सीवर लाइन एवं सीवर चेंबर की सफाई का कार्य बहुत ही दक्षता के साथ किया जाना आवश्यक है यह कार्य केवल प्रशिक्षित लोग ही कर सकते हैं। इसके लिए हमें एक सिस्टम तैयार करना होगा और पूरे सिस्टम के साथ ही अब सीवर सफाई का कार्य कराया जाएगा।
सीवर चैम्बर सफाई का कार्य करने वाले कर्मचारी सभी सुरक्षा उपकरण ग्लव्स , गम बूट, गैस मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर एवं सेफ्टी बेल्ट धारण कर उसका वीडियो भेजेंगे, इसके उपरांत ही अनुमति दी जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अधीक्षण यंत्री जागेश श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी राजेंद्र सिंह भदोरिया, शिशिर श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त डॉ प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा किया गया। सीवर चैंबर सफाई की प्रॉपर मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कंट्रोल रूम प्रभारी मानसिंह भदौरिया, महेश सिंह सिकरवार एवं सुशील सिंह चौहान रहेंगे। इसके साथ ही विधानसभा वार आउट सोर्स कर्मी प्रभारी सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं।
जिसमें ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के लिए शैलेंद्र सिंह राजावत गौरव सिकरवार एवं दाऊद खान प्रभारी सुपरवाइजर रहेंगे। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए अभिषेक सिंह परिहार विकास सिंह चौहान एवं अर्जुन तोमर प्रभारी सुपरवाइजर रहेंगे। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए अजय सिंह जादौन सौरव सिंह जादौन, राकेश जैसवाल प्रभारी सुपरवाइजर रहेंगे। उक्त सभी प्रभारी सुपरवाइजर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने से पूर्व का वीडियो कंट्रोल रूम प्रभारी को देंगे तथा उपयंत्री की सहमति से कार्य प्रारंभ करेंगे। नगर निगम ग्वालियर द्वारा निगम कर्मचारियों द्वारा किए जाने वाले कार्य के सुरक्षात्मक उपाय किए जाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत विद्युत शाखा के कर्मचारियों को दिनांक 19 जून 2023 को सांय 04 बजे से एवं फायर ब्रिगेड विभाग के कर्मचारियों को दिनांक 21 जून 2023 को दोपहर 12 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
0 Comments