G.NEWS 24 : मनीष सिसोदिया को जमानत न मिलना केजरीवाल के मुंह पर तमाचा है : नेता प्रतिपक्ष

आप नेताओं की आंखें खुल जानी चाहिए…

मनीष सिसोदिया को जमानत न मिलना केजरीवाल के मुंह पर तमाचा है : नेता प्रतिपक्ष 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी  ने कहा है कि शराब घोटाले में लिप्त पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हाईकोर्ट से जमानत न मिलना सीएम अरविंद केजरीवाल के मुंह पर तमाचा है। दिल्ली के सीएम उनको क्लीन चिट देते रहे हैं, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट की तीखी टिप्पणियों के बाद अब उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने जो टिप्पणियां की हैं, उससे आप नेताओं की आंखें खुल जानी चाहिए। हाईकोर्ट ने यहां तक कहा है कि उनके खिलाफ बहुत गंभीर आरोप हैं, वह प्रभावशाली पद पर रहे हैं और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। 

इससे पहले राउज एवेन्यू की स्पेशल कोर्ट भी सिसोदिया को शराब घोटाले का आर्किटेक्ट बता चुकी है। बता दें कि दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। तब से अब तक सिसोदिया आधा दर्जन बार जमानत की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन जितना बड़ा यह घोटाला हुआ है, उसे देखते हुए कोई भी कोर्ट उनकी जमानत की याचिका को मंजूर नहीं कर रही। बिधूड़ी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के लोगों को दूध का धुला बताते हुए उन्हें क्लीन चिट देते रहे हैं। इसके उलट उनके मंत्री शराब घोटाले और हवाला घोटाले के अलावा बलात्कार कांड, रिश्वत कांड और जाली डिग्री कांड में फंस चुके हैं। इन सभी को भी केजरीवाल ने क्लीन चिट दी थी। 

अब हाईकोर्ट द्वारा सिसोदिया को जमानत देने से इनकार करने का मतलब यही है कि वह इस मामले में इतने ज्यादा संलिप्त हैं कि उनकी जमानत स्वीकार नहीं की गई। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और शहीदे आजम भगत सिंह से भी करते रहे हैं, जो बेहद आपत्तिजक होने के साथ-साथ इन महापुरुषों का अपमान भी है। यह तुलना कर, उन्होंने भगवान श्रीराम और शहीद भगत सिंह का अपमान किया है। इसके लिए भी उन्हें पूरे राष्ट्र के सामने खेद व्यक्त करना चाहिए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments