G.NEWS 24 : RJIT में पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम संपन्न

सीमा सुरक्षा बल अकादमी स्थित...

RJIT में पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम संपन्न

सीमा सुरक्षा बल अकादमी स्थित रूस्तमजी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलोजी में पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन समारोह प्रो अविनाश तिवारी, कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए डॉ चेतन पाठक ने बताया की  राष्ट्रिय शिक्षा नीति२०२०  के उच्च  शिक्षा में क्रियान्वयन विषय पर हाइब्रिड मोड में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से ६० फैकल्टी ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित विद्वानों ने NEP के बिभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। प्रो तिवारी ने अपने उदबोधन में बताया की एम ई एम ई अर्थात मल्टीपल एंट्री मल्टिपल एक्जिट इस नई नीति का  विशेष पहलू हैं जिसमे एक छात्र को अपनी रूचि के अनुसार विषय चयन की सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा उच्च स्तरीय कौशल विकास को बढ़ावा देगी। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शिवम यादव जिहोने हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा में 21वी रैंक हासिल की है। कार्यक्रम में शिवम् यादव का अभिनंदन किया गया।महाविद्यालय की प्राचार्य एवं मुख्य प्रशासक अजीत कुमार, डीआईजी बीएसएफ ने कार्यक्रम के संयोजक व् संयोजन समिति के सदस्यों को सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बधाई दी एवं कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति राष्ट्र उत्थान के लिए जिम्मेदार नागरिक तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगी  अंत में डॉ उमाशंकर शर्मा ने अतिथि गण एवं प्रतिभागियों का आभार प्रस्तुत किए कार्यक्रम का संचालन प्रो अभय तिवारी ने किया इस अवसर पर डॉ रश्मि शाह डॉ मनोज शर्मा प्रो के के गौतम,  प्रो संदीप अग्रवाल, प्रो जगदीश मखीजानी,  प्रो राजन शर्मा, प्रो अभिषेक चक्रवर्ती,  प्रो अरविंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। 

ज्ञातव्य है कि शिवम यादव दतिया के समीप सेवड़ा तहसील के निवासी हैं व इनके पिता सिरोमन सिंह, सीमा  सुरक्षा बल में कार्यरत हैं वह इनकी समस्त शिक्षा बीएसएफ स्कूल एवं एमएलबी महाविद्यालय से हुई है। इस प्रोग्राम में कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ एक्स पैरामिलिटरी फोर्सेस एंड मार्टियर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेन्द्र सिंह राणा ने एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित उपस्थित होकर मख्य अतिथि प्रो अविनाश तिवारी, कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय, उप महानिरीक्षक एवं संसथान के प्राचार्य एवं मुख्य प्रशासक अजित कुमार, एवं सीमा सुरक्षा बल परिवार के सदस्य शिवम् यादव के आई ए एस चयन में २१ वी स्थान प्राप्त करने पर शाल श्रीफल देकर सभी का सम्मान किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments