एक करोड़ से संवरेगा अंजनी माता का मंदिर...
फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है : CM शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेहट क्षेत्र स्थित अंजनी माता मंदिर के जीर्णोद्धार के लिये एक करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराने और चंदीला डैम के जीर्णोद्धार की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की। समारोह में लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री को एक पाती भी सौंपी। मुरार ग्रामीण क्षेत्र में खुरैरी से बिजौली-गुंधारा-जिगनिया होते हुए गुहीसर सड़क की प्रशासकीय स्वीकृति जल्द जारी कराने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा भदावना, बेहट, काशीबाबा और देवगढ़ को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव राज्य शासन की ओर से भारत सरकार को भेजा गया है।
कार्यक्रम में ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर जाटव, मत्स्य पालन बोर्ड अध्यक्ष सीताराम बाथम, बीज एवं फार्म विकास निगम उपाध्यक्ष राजकुमार कुशवाह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रियंका गुर्जर और भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण कौशल शर्मा मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री चौहान ने “फूलों का तारों का सबका कहना हैज्, एक हजारों में मेरी बहना है” गुनगुनाते हुए नारी शक्ति से कहा इंतजार की घड़ियां खत्म, अब शुभ घड़ी है। 10 जून को शाम छह बजे हर बहना के खाते में एक हजार रुपये भेजने का बटन दबा दिया जाएगा। मुरार ग्रामीण में विकास कार्यों के बड़े आयाम: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा मुख्यमंत्री की दरियादिली और क्षेत्रीय विधायक भारत सिंह कुशवाह के प्रयासों से विकास कार्यों के बड़े-बड़े आयाम स्थापित हुए हैं। उन्होंने टिकटौली माइक्रो सिंचाई परियोजना की स्वीकृति के लिए धन्यवाद कहा। राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में पिछले 10 साल में दो हजार 816 करोड़ रुपये से अधिक के काम हुए हैं।
600 करोड़ रुपये की लागत से बनी बड़ी सड़कों के साथ 15 विद्युत उपकेन्द्र, सामुदायिक, उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण, बेहट में किसानों के लिये मंडी और एमपी एग्रो का गोदाम, 3 – 3 तहसीलों की सौगात क्षेत्र को मिली है। मुख्यमंत्री ने समारोह में मौजूद किसानों को खुशखबरी सुनाते हुए कहा खरीफ की फसल के लिये खाद की चिंता न करें। सरकार ने 11 लाख मीट्रिक टन खाद का अग्रिम भण्डारण कर लिया है। किसान, जब चाहें खाद ले सकते हैं। साथ ही यदि वे दो माह पूर्व अग्रिम खाद लेते हैं तो उसका ब्याज भी सरकार अदा करेगी।
0 Comments