वो दिन दूर नहीं जब सब मिल कहेंगे...
विपक्षी एकता की मीटिंग से पहले BJP ने राहुल को बताया "रियल लाइफ देवदास"
विपक्षी एकता के लिए आज पटना में होने वाली बैठक से पहले विरोधियों ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए एक पोस्टर जारी किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, ये पोस्टर पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर लगा है। आरोप है कि इस पोस्टर को बीजेपी नेताओं ने ही लगवाया है।
पोस्टर में राहुल गांधी को रियल लाइफ देवदास बताया गया है। पोस्टर पर लिखा है, 'ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो, केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ दो, लालू-नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो, अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो स्टालिन ने कहा तमिलनाडु छोड़ दो, वो दिन दूर नहीं जब सब मिल कहेंगे कांग्रेसी (राहुल) राजनीति छोड़ दो।
0 Comments