एफएलसी कक्ष में मोबाइल व अन्य प्रतिबंधित वस्तुएँ रहेंगी वर्जित…
जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईवीएम की FLC 20 जनू से
ग्वालियर। जिले में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ईवीएम (बीयू, सीयू एवं व्हीव्हीपीएटी) मशीनों की एफएलसी (प्रथम स्तरीय जाँच) का काम 20 जून से शुरू होगा। जिले में बीईएल बैंगलूरू से प्राप्त हुईं ईवीएम का वेयर हाउस कलेक्ट्रेट प्रांगण में स्थित है। यह वेयर हाउस 20 जून को प्रात: 9 बजे खोला जायेगा। वेयर हाउस खोलने के दौरान और एफएलसी की प्रक्रिया के समय राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण भी मौजूद रह सकेंगे।
एफएलसी कार्य पूर्ण होने तक प्रतिदिन प्रात: 9 बजे वेयर हाउस खोलकर सायंकाल 7 बजे तक ईवीएम की एफएलसी की जायेगी। इसके लिये सभी राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को अपने प्रतिनिधि का पहचान पत्र बनवाने के लिये दो रंगीन पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ एवं एक फोटो आईडी नोडल अधिकारी ईवीएम को एफएलसी प्रारंभ होने से एक दिन पहले अनिवार्य रूप से उपलब्ध करानी होगी।
तभी एफएलसी कक्ष में प्रवेश के लिये प्रवेश पत्र जारी किए जा सकेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एफएलसी का कार्य 20 जून से प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से सायंकाल 7 बजे तक किया जायेगा। इसी अवधि में हर दिन यह काम होगा और एफएलसी का काम समाप्त होने तक जारी रहेगा। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण भी मौजूद रह सकते हैं। एफएलसी कक्ष में मोबाइल व इलेक्ट्रोनिक डिवाइज एवं अन्य प्रतिबंधित वस्तुएँ पूर्णत: वर्जित रहेंगीं।
0 Comments