मजबूरी में ही सही, भारत में वर्ल्डकप खेलने के लिए आना ही पड़ेगा…
भारत ने क्रिकेट कूटनीति में पाकिस्तान को किया क्लीन बोल्ड !
नई दिल्ली। भारत ने क्रिकेट कूटनीति में पाकिस्तान को क्लीन बोल्ड कर दिया है। पाकिस्तान के इनकार के बावजूद उसे मजबूरी में ही सही भारत में वर्ल्डकप खेलने के लिए आना ही पड़ेगा, उसे न चाहते हुए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के साथ मैच खेलना होगा। इतना ही नहीं वर्ल्ड कप में 7 बार हारने के बाद आठवीं बार भी उसे भारत के हाथों पिटना होगा, हारना होगा, ये बात वो भी जानता है लेकिन इसके बावजूद वो मना नहीं कर सकता क्योंकि आईसीसी ने साफ कह दिया है कि भिखारियों के पास च्वाइस नहीं हुआ करती।
भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप खेलने से मना किया तो ICC ने भारत के लिए मैच की जगह बदलकर श्रीलंका कर दी, इसको लेकर पाकिस्तान गलतफहमी में था कि वो वर्ल्डकप भारत में न खेलने की जिद करेगा और ICC मान लेगा लेकिन ICC ने पाकिस्तान को औकात दिखा दी, बता दिया भारत बनने की कोशिश न करे और उसकी कोई भी शर्त नहीं मानी जाएगी। इसे कहते हैं भारत का दम, जिसके आगे पाकिस्तान बेदम है।
0 Comments