भारत को हिंदू राष्ट्र नहीं बल्कि जरूरत है सनातन धर्म और संस्कृति को बढ़ाने की : पंडोखर सरकार...
पर्ची निकाल कर अंधविश्वास फैला रहे बाबाओं को एक मिनट में कर सकते हैं बेनकाब :पंडोखर सरकार
इंदौर । किसी गुरु के पास तीसरे नेत्र से देखने की शक्ति या पराशक्ति है या नहीं, यह बात भक्त अपने दोनों नेत्रों से परखकर समझें। केवल दिखावे या प्रचार पर न जाएं। पर्ची निकालकर अंधविश्वास फैला रहे कथित बाबाओं को मैं एक मिनट में बेनकाब कर सकता हूं। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि यह पहले से हिंदुस्तान है। जरूरत सनातन धर्म और संस्कृति को बढ़ाने की है।रामराज स्थापित करने की है। यह बात आध्यात्मिक गुरु पंडोखर सरकार ने गुरुवार को स्टेट प्रेस क्लब में कही।
वे रूबरू कार्यक्रम पत्रकारों और आमजन के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिवराज की सरकार बनेगी या कमल नाथ की, यह मतदाता जानता है।परिवर्तन प्रकृति का नियम है। जहां तक राहुल गांधी की बात है तो उनके भविष्य के बारे में तभी कुछ कहूंगा, जब स्वयं वे पूछेंगे। यह भी समझने की आवश्यकता है कि धर्म के बिना राजनीति नहीं हो सकती और राजनीति में धर्म का बढ़ता असर बहुत अच्छी बात है।
उनके दरबार में आम व्यक्ति के समाधान में बहुत समय लगने के प्रश्न पर कहा कि एक दिन में अधिकतम 100 व्यक्तियों का समाधान संभव है। उन्होंने कहा कि हाल में हुई ट्रेन दुर्घटना पर कहा कि यदि उन्हें किसी एजेंसी में स्थापित किया जाता है तो वे इसकी रिपोर्ट भी दे सकते हैं।पूर्वकाल में राजा ज्योतिषियों से विचार-विमर्श करते थे। इसके अनुरूप उपाय के अनुष्ठान करते थे। इससे विभीषिका पूरी तरह टलती तो नहीं थी, लेकिन उसका बचाव संभव था और पूर्व सावधानी रखनी संभव थी।
0 Comments