G News 24 :निगम ने तीनों विधानसभाओं में निकाला स्वच्छता मार्च

आम नागरिकों को जागरुक करने…

निगम ने तीनों विधानसभाओं में निकाला स्वच्छता मार्च

ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम द्वारा शहर में स्वच्छता का संदेश देने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। ग्वालियर पूर्व विधानसभा के डिपो से फ्लैग मार्च का शुभारंभ हरीझण्डी दिखाकर अपर आयुक्त विजयराज एवं उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता ने किया। तीनों विधानसभाओं की विभिन्न सडकों से यह मार्च निकला। विभिन्न क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों एवं आमनागरिकों ने स्वच्छता मार्च का स्वागत पुष्पवर्षा कर किया।

स्वच्छ भारत मिशन मध्यप्रदेश के आव्हान पर प्रदेश की सभी नगरीय निकायो से स्वच्छता फ्लैग मार्च निकाला गया। ग्वालियर पूर्व विधानसभा में यह मार्च बस स्टेण्ड डिपों से प्रारंभ होकर आकाशवाणी, ठाटीपुर, काल्पी ब्रिज , मेला ग्राउण्ड, से होते हुए वापस डिपो पर पहुंच कर समाप्त हुई। 

इसी प्रकार दक्षिण विधानसभा से रैली डिपो से प्रारंभ होकर ईदगाह, महाराज बाडा, सराफा बाजार, राममंदिर चौराहा से केआरजी कालेज, आदि क्षेत्र से होते हुए वापस डिपो पहुंची। इसी प्रकार ग्वालियर विधानसभा डिपो से हजीरा, किलागेट, सेवानगर, फूलबाग आदि क्षेत्र वापस डिपो में पहुंची। तीनों विधानसभाओं में करीब 150 वाहनों के द्वारा स्वच्छता फ्लैग मार्च निकाला गया। प्रत्येक विधानसभा में 50-50 वाहनों के द्वारा रैली निकाली गई।

Reactions

Post a Comment

0 Comments