क्राईम ब्रांच एवं थाना कम्पू पुलिस की संयुक्त कार्यवाही...
हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार !
ग्वालियर l फरियादी घनश्याम मिश्रा निवासी डीडी नगर ग्वालियर ने अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने के संबंध में एक शिकायती आवेदन पत्र दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) गजेन्द्र सिंह वर्धमान एवं सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध षियाज़के.एम. को क्राईम ब्रांच व थाना कम्पू की संयुक्त टीम बनाकर उक्त शिकायती आवेदन पत्र की तस्दीक कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी इन्दरगंज विजय भदौरिया एवं डीएसपी अपराध द्वितीय संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच व थाना बल की संयुक्त टीम को उक्त शिकायती आवेदन पत्र पर कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त घटना के आरोपियों की थाटीपुर एवं मुरार क्षेत्र में तलाश की गई। 7-8 जून की दरमियानी रात मुखबिर सूचना के आधार पर उक्त घटना के तीन आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा जेएएच अस्पताल के पीछे नाले के पास,नया बाजार से पकड़ लिया गया, पकड़े गये आरोपियों में दो पुरूष व एक महिला आरोपी है। पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस टीम द्वारा 31,500/- रूपये नगद जप्त किये गये। पूछताछ में आरोपियों द्वारा फरियादी को हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करना स्वीकार किया।
ज्ञात हो कि फरियादी घनश्याम मिश्रा निवासी डीडी नगर ग्वालियर ने ब्लेकमेल कर पैसे वसूलने के संबंध में शिकायती आवेदन पत्र दिया था। जिसमें उसने बताया था कि वह एक व्यक्ति द्वारा बिछाये जाल में फँसाया गया है, उसे एक लड़की ने किसी अस्पताल में नौकरी करने का बता कर व्हाट्सएप पर चेटिंग शुरू की और दिनांक 31.05.23 को मुझे मिलने के लिये दाल बाजार तिराहे पर बुलाया और कहा आप मेरे घर चलिये जहाँ एक कमरे में वह मुझे ले गयी और जबरदस्ती कपड़े उतारने लगी वहाँ पर मौजूद एक दूसरी औरत जो वहाँ पहले से मौजूद थी उसने भी मेरे साथ गंदी हरकत की तभी लगभग 5 मिनट में दो व्यक्ति उक्त कमरे में आये और मेरा विडियो बनाया और फिर पैसों की माँग करने लगे न देने पर बलात्कार का केस लगाने की व विडियो घर पहुंचाने की धमकी देने लगे। उन्होने एक लाख रुपये दिनांक 31.05.23 को जेएएच हास्पीटल के पुल के पास मुझसे लिये। दिनांक 06.06.23 को दीनदयाल नगर में पहुंचकर मुझसे कहा कि आप मुझे और पैसे दो नहीं तो ठीक नहीं होगा फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कम्पू में आरोपियों के खिलाफ अप0क्र0 252/23 धारा 384,389 भादवि का पाये जाने से कायम कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी कम्पू निरी. दीपक यादव थाना कम्पू टीमः- उनि अमर सिंह रायकवार, म.आर दीपिका राजावत, आर मनीष रावत क्राईम ब्रांच टीम- उनि पूनम कटारे, प्र.आर. हरेन्द्र गुर्जर, आरक्षक प्रमोद शर्मा, सुमित शर्मा, नवीन पाराशर एवं की टीम की सराहनीय भूमिका रही।
चिरूला थाने के आरक्षक ने दिया मानवता का परिचय
दतिया l तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवारों को रोंदा।स्कूटी सवार 2 महिलाएं और एक युवक गंभीर रुप से घायल। चिरुला थाने का आरक्षक राहुल गुर्जर बना फरिश्ता। सड़क पर पड़े घायलों को निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल। थरेट के पास हुई बस और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत। बस चालक मौके से फरार। आरक्षक राहुल राहुल ने दिखाई मानवता, खून से लटपथ पड़े घायलों को पहुंचाया अस्पताल। आरक्षक राहुल गुर्जर को खूब हो रही प्रशंसा। जनता ने भी की आरक्षक राहुल गुर्जर के कार्य की सराहना।
0 Comments