G News 24 :गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मना ईद-उल-अजहा का त्योहार

 चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर…

गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मना ईद-उल-अजहा का त्योहार

ग्वालियर। गुरुवार को शहर में ईद-उल-अजहा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा गया। इस अवसर पर शहर की 91 मस्जिदों और ईदगाह में सुबह 7 से 9 बजे तक ईद की नमाज अदा की गई। इसके बाद एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने बकरे की कुर्बानी दी। गुरुवार को इबादतगाहों में पहुंचकर अल्लाह तालाह से नमाजी अपनों के साथ-साथ दूसरों के लिए भी दुआ मांगी। रहमत की छांव में दुआ मांगने का सिलसिला सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। शहरक़ाज़ी अब्दुल अजीज क़ादरी ने सुबह 8.15 बजे ईद की नमाज जीवाजीगंज ईदगाह में अदा कराई। शहर काजी ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने ईदगाह जीवाजीगंज जाकर शहर काजी को ईद की मुबारकबाद दी। गुरुवार सुबह से ही रंग-बिरंगे कपड़े पहनकर बच्चे, बुजुर्ग व युवा इबादतगाहों में पहुंचे। 

ईद पर कुर्बानी का महत्व मौलानाओं ने बताया और अमन की राह पर चलते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखने व नेकी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अल्लाह की रहमत हम सभी पर बरसती है, हमें अपनी कमाई का एक चौथाई हिस्सा उन मजलूमों के लिए भी निकालना चाहिए जो परेशान हैं। नेक राह पर चलते हुए ऐसे लोगों की मदद करते हुए अल्लाह के नेक बंदे बनना चाहिए। जैसे ही मौलानाओं ने नमाज की शुरुआत की तो नमाजियों ने अल्लाह की इबादत करते हुए अमन के लिए एक साथ हाथ उठाकर शीश झुकाया। इसके बाद दुआ मांगी गई कि देश में अमन चैन रहे, लोगों को बीमारी से बचाएं, हमारे द्वारा की गई गलतियों को माफ फरमाएं। जीवाजीगंज, ईदगाह कंपू, मोतीझील, ईदगाह मुरार, शाही जामा मस्जिद, मोती मस्जिद, हजरत मस्जिद, दरगाह हजरत ख्वाजा खानून, मस्जिद याहया खान आपागंज, मस्जिद दरगाह मोहम्मद गौस, मस्जिद दरगाह हजरत मेहराब शाह दाता नेहरू पेट्रोल पंप, मस्जिद माधौगंज चौराहा नूरगंज सहित विभिन्न ईदगाहों एवं मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई। 

गर्मी एवं उमस होने से नमाजियों को पसीने से तरबतर होना पड़ा। इबादतगाहों में धूप से बचाने के लिए टेंट, तम्बू लगाए गए थे लेकिन वह नाकाफी थे, क्योंकि नमाजियों की भीड़ अधिक होने से यह भी छोटे पड़ गए। कंपू ईदगाह के बाहर सडक़ पर तेज धूप में खुले में नमाज पढ़ी गई। इबादतगाहों में नमाज अदा करने वालों ने धन व अन्न का दान किया। इबादतगाहों के बाहर सुबह 4 बजे से ही भिक्षुकों ने चादर बिछाकर अपनी जगह बना ली थी। ईद की नमाज अदा करने के लिए पहुंचे नमाजी गेहूं, चावल, दाल अपने साथ लेकर गए थे और नमाज अदा करने से पहले व बाद में इन्हें बाहर बैठे भिक्षुकों को दान किया तो कई लोगों ने पैसे भी दिए। पुलिस ने आधी रात में ही मस्जिदों और ईदगाहों को अपनी निगरानी में ले लिया था। भोर होते ही पुलिस के मुस्तैद जवान तैनात होकर सुरक्षा-व्यवस्था को पुख्ता कर रहे थे, तो वहीं डॉग स्क्वाड व बम डिस्पोजल दस्ते ने निगरानी करते हुए तलाशी ली। आज ईद को देखते हुए विशेष जवानों की तैनाती की गई है। 

फूलबाग चौराहा पर रास्ता बंद कर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया। नमाज खत्म होने के बाद इन रास्तों को खोला गया। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर इस बार ईद के रंग में नेता भी नजर आए। कांग्रेस,आप व भाजपा से टिकट की दावेदारी करने वाले नेता भी मस्जिदों के बाहर पहुंचकर लोगों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद देते नजर आए। टिकट के दावेदार बधाई के साथ अपने वोट को पक्का करना चाह रहे थे। ईद-उल-अजहा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी तैयारी थी। गुरुवार को जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज पढ़ी गई। बकराईद को लेकर पुलिस ने बुधवार को ही मस्जिद, ईदगाहों समेत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का जायजा लिया। लोगों से बकरीद का त्योहार शांति व सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की गई है। पुलिस अधिकारियों ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि खुले में कुर्बानी न दी जाए और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान ड्रोन कैमरों से भी निगाह रखी गई।

Reactions

Post a Comment

0 Comments