G News 24 :सनातन धर्म मन्दिर में श्रद्धाभाव से मना देवशयनी एकादशी पर्व

 भक्तों ने लगाई श्री गिर्राज जी की परिक्रमा…

सनातन धर्म मन्दिर में श्रद्धाभाव से मना देवशयनी एकादशी पर्व

ग्वालियर। श्री सनातन धर्म मन्दिर में देवशयनी एकादशी पर्व श्रद्धाभाव से मनाया गया। प्रधानमंत्री महेश नीखरा ने बताया आषाढ़ मास की देवशयनी एकादशी पर्व पर भगवान चक्रधर एवं श्री गिरिराज धरण का मनमोहक भव्य श्रृंगार किया गया। एक ही एकादशी होने के कारण भगवान के पट खुलने के साथ ही प्रातः काल से ही भगवान के दर्शनार्थ एवं दानपुण्य लाभ हेतु भक्तगणों का आगमन प्रारंभ हो गया था। 

भक्तों ने बड़ी संख्या में श्री गिर्राज जी की परिक्रमा लगाई जो कि सांयकाल तक चलती रही। इस अवसर पर भगवान को फलाहारी व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया।मुख्य पुजारी पंडित रमाकान्त जी शास्त्री ने  भक्तों को एकादशी व्रत की कथा सुनाई एवं महिला भक्तों ने भजन कीर्तन किया।सायंकालीन सत्र में सन्ध्या आरती उपरांत  नियमित भक्तों ने भगवान चक्रधर के समक्ष भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी। सोमवार 3 जुलाई को गुरुपूर्णिमा उत्सव का आयोजन होगा।



Reactions

Post a Comment

0 Comments