G News 24 :निगम अधिकारियों के कार्य प्रभार में हुए फेरबदल !

 कार्यसुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से अनेक…

निगम अधिकारियों के कार्य प्रभार में हुए फेरबदल !

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने आज कार्यसुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से अनेक अधिकारियों के कार्य प्रभार में फेरबदल किया है। निगमायुक्त  हर्ष सिंह द्वारा जारी आदेश अनुसार नोडल अधिकारी मदाखलत का दायित्व केशव सिंह चौहान को सौंपा गया है, खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान मदाखलत के दायित्व से मुक्त रहेंगे। 

वही सुरेश अहिरवार को अपने वर्तमान कार्य के साथ सहायक नगर निवेशक ग्वालियर पूर्व व ग्वालियर विधानसभा का दायित्व सौंपा गया है। ब्रजकिशोर त्यागी उपयंत्री भवन शाखा अंतर्गत सहायक नगर निवेशक के दायित्व से मुक्त रहेंगे। पवन शर्मा को भवन अधिकारी पूर्व विधानसभा क्षेत्र तथा वीरेंद्र शाक्य को भवन अधिकारी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र बनाया गया है। शिल्पा दिनकर उपयंत्री को जनकार्य विभाग में भेजा गया है। कपिल सिंह सेंगर उपयंत्री को क्षेत्राधिकारी सह भवन निरीक्षक क्षेत्र क्रमांक 7 का दायित्व सौंपा गया है। 

इसके साथ ही अजय शक्यवार उपयंत्री को मेडिकल अवकाश पर रहने के कारण क्षेत्राधिकारी सह भवन निरीक्षक क्षेत्र क्रमांक 12 के दायित्व से मुक्त कर जनकार्य शाखा में पदस्थ किया गया तथा बृजकिशोर त्यागी उपयंत्री को क्षेत्राधिकारी सह भवन निरीक्षक क्षेत्र क्रमांक 12 का दायित्व सौंपा गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments