G News 24: एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप में मप्र की सौम्याव करेगी इंडिया ए की उपकप्तानी

 बीसीसीआई ने उनके प्रदर्शन को देखते हुए दिया है अवसर ...

एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप में मप्र की सौम्याव करेगी इंडिया ए की उपकप्तानी

भोपाल। राजधानी की होनहार महिला क्रिकेटर सौम्या तिवारी को बीसीसीआई ने उनकी खेल प्रतिभा और प्रदर्शन को देखते हुए एक बार अवसर दिया है, उन्हें एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए इंडिया ए की उपकप्तानी सौंपी गई है।

सौम्या ने महिला अंडर 19विश्वकप में अपने यादगार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है, विश्वकप के फाइनल मुकाबले में उनके खेला गया विजयी शाट लोगों दिमाग में कैद हो गया है। सौम्या ने नेशनल क्रिकेट अकादमी से महिला अंडर 23 ग्रुप के हाई परफॉर्मेंस कैम्प में अपने शानदार प्रदर्शन किया है, इसी के आधार पर हांगकांग में 12 जून से आयोजित होने जा रहे एसीसी इमर्जिंग वुमेन एशिया कप प्रतियोगिता के लिए उन्हें ना सिर्फ टीम में शाामिल किया, बल्कि भारतीय ए टीम की उपकप्तान का दायित्व सौंपा है। टीम अपना पहला मैच 13 जून को हांगकांग, 15 जून को दूसरा मैच थाईलैंड ए व 17 जून को तीसरा मैच पाकिस्तान ए के खिलाफ खेलेगी।

सौम्या के चयन पर ओल्डख कैंपियन स्तिथ अरेरा अकादमी में जोरदार जश्न मनाया गया। आतिशबाज़ी की और मिठाइयां बांटी गई। सौम्या तिवारी को अरेरा क्रिकेट अकादमी भोपाल के मुख्य कोच सुरेश चैनानी, हेमंत कपूर,भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह ने बधाई व शुभकामनाएं दी है। मैदान पर सौम्या के माता भारती तिवारी, पिता मनीष तिवारी, अब्दुल जमील, आदित्य उपाध्याय, पंकज दुबे, अंकित ग्रोवर और सनत सेन सचिव हेमंत कपूर, मुकेश भटनागर, प्रियदर्शी पाठक, मानसिंह, अविनाश बुरबुरे, शांतनु शर्मा, असीम शुक्ला मौजूद थे।

अंडर 19 विश्वकप में खेला गया विजयी शाट और पारी यादगार थी 

अंडर 19विश्व कप मे सौम्या ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैण्ड के विरुद्ध 26 गेंद में 3 चौके की मदद से 22 रन बना कर एक शानदार कैच पकड़ा था। श्रीलंका के खिलाफ 15 गेंद पर पांच चौके की मदद से नाबाद 28 रनो की पारी खेली थी। फाइनल मुकाबले में खेला गया विजयी शाट और पारी भी यादगार रही है।

चयनित टीम : श्वेाता सेहरावत कप्ताैन, सौम्याे तिवारी उपकप्तामन, त्रिषा गोगडी, मुस्का न मलिक, श्रेयंका पाटिल, कनिका अनुजा, उमा छेत्री विकेट कीपर, ममता मेदीवाला विकेट कीपर, टिटस साधू, यशस्वीउ एस, काश्वील गौतम, पाश्वी  चोपड़ा, मन्नयत कश्य प व बी अनुषा। मुख्यट कोच नोशिन अल खदीर।

Reactions

Post a Comment

0 Comments