दो लोगों ने किया कार से कुचलने का प्रयास…
ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री के भाई पर हुआ जानलेवा हमला !
ग्वालियर। ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के भाई और होटल व्यवसायी बल्लू सिंह तोमर पर जानलेवा हमला हुआ है। दो लोगों ने उनको कार से कुचलने का प्रयास किया है। घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के भाई पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना देर रात ऋतुराज होटल के पास की है।
बताया जाता है कि पुरानी छावनी इलाके में बदमाशों ने मंत्री के भाई बबलू तोमर पर हमला किया है। आरोपियों ने कार भी चढ़ाने की कोशिश की है। बबलू तोमर के गार्ड जोगेंद्र पाल की शिकायत पर 6 नामजद लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। बदमाशों में दिलीप राठौर, प्रवीण राठौर, भूरा उर्फ विजेंद्र राठौर, भूरा कंसाना, कुलदीप राठौर, संजय राठौर सभी निवासी मुरैना शामिल है। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
0 Comments