G News 24 : राहुल गांधी के कार्यक्रम में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे !

 नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान में सबका स्वागत है : राहुल गांधी 

 राहुल गांधी के कार्यक्रम में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे !

कैलिफोर्निया। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में मंगलवार को कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। तभी खालिस्तानी समर्थक नारेबाजी करने लग गए। कुछ लोगों ने हाथ में खालिस्तानी झंडे लेकर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। लोगों को इसतरह नारे लगाते देखकर राहुल गांधी चुप हो गए। खालिस्तानी समर्थकों ने नारे लगाकर कहा कि 1984 में सिखों के साथ जो हुआ वहां मोहबब्त की दुकान नहीं थी। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान में सबका स्वागत है।

इस वीडियो के साथ खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू का ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें पन्नू कह रहा है, कि राहुल गांधी अमेरिका में तुम जहां-जहां भी जाओगे खालिस्तानी समर्थक वहां आकर इसतरह की नारेबाजी कर तुम्हें जवाब देने वाले हैं। साथ ही पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी कि 22 जून को अब आपकी बारी है। वहीं राहुल गांधी ने भारतीय प्रवासियों की एक सभा को दिए अपने संबोधन में, भारत में सत्तारूढ़ भाजपा पर लोगों को ‘‘धमकाने तथा देश की एजेंसियों का ‘‘दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भारत में राजनीति के सभी साधनों को नियंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले उन्होंने महसूस किया कि राजनीति में लंबे समय से चले आ रहे सामान्य तौर-तरीके अब काम नहीं आ रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, भाजपा लोगों को धमका रही है और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत वह नहीं है जो मीडिया में दिखाया जा रहा है, जो एक ऐसी राजनीतिक सोच को बढ़ावा देना पसंद करता है जो वास्तविकता से बहुत दूर है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments