निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर दी सख्त हिदायत…
नाले व नालियों में गंदगी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी : महापौर
ग्वालियर। महापौर डा. शोभा सिकरवार ने बुधवार को विभिन्न वार्डों में नाला और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान नालों में गंदगी भरी पड़ी थी। वार्डों में कचरे के ढेर लगे थे। सफाई व्यवस्था भी बेपटरी थी। इस पर महापौर ने नाराजगी जताई और मशीनों से नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि सफाई व्यवस्था और नाले व नालियों में गंदगी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन लें और बारिश से पूर्व हर हाल में शहर के सभी नाले और नालियों की सफाई व्यवस्था पूर्ण कर लें।
महापौर डॉ.शोभा सिंह सिकरवार ने तीसरे दिन बुधवार को भी शहर के विभिन्न वाडों में स्थित नाले और नालियों का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था को जांचा-परखा। निरीक्षण के दौरान बंद पड़े समस्त नालों की शीघ्र एवं नियमित रूप से सफाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। समस्त नाला-नालियों की पोकलेन और जेसीबी मशीन से सफाई के निर्देश दिए। इसके अलावा सुपर सकर मशीन से सिल्ट निकालने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व्यवस्था देखकर बंद नालों को बरसात से पहले साफ करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान एमआइसी सदस्य अवधेश कौरव, क्षेत्रीय पार्षद, उपायुत डा. अतिबल सिंह यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान ने वार्ड 55 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान पांच सफाई कर्मचारी काम से अनुपस्थित मिले। इनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने हजार बिस्तर अस्पताल रोड, कस्तूरबा चौराहे से राक्सी पुल तक साफ-सफाई के साथ ही नालियों का निरीक्षण किया।
0 Comments