G News 24 :राजनैतिक दलों की मौजूदगी में ईवीएम की एफएलसी पारदर्शिता के साथ साथ शुरू हुई

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने लिया जायजा ...

राजनैतिक दलों की मौजूदगी में ईवीएम की एफएलसी पारदर्शिता के साथ साथ शुरू हुई

ग्वालियर l  प्रस्तावित विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिये ग्वालियर जिले में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत ईवीएम (बीयू, सीयू एवं व्हीव्हीपीएटी) की एफएलसी (प्रथम स्तरीय जाँच) मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय के कक्षों में पूरी पारदर्शिता के साथ शुरू हुई। विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की मौजूदगी में ईवीएम का वेयर हाउस खोला गया। एफएलसी कार्य की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने निर्वाचन कार्यालय पहुँचकर एफएलसी कार्य का जायजा लिया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने इस अवसर पर निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए एफएलसी के कार्य को अंजाम दें। उन्होंने कहा एफएलसी कक्ष में मोबाइल व इलेक्ट्रोनिक डिवाइस एवं अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं का प्रवेश कड़ाई से रोकें। एफएलसी कार्य का जायजा लेने पहुँचे कलेक्टर श्री सिंह ने भी अपना मोबाइल फोन बाहर जमा कराया और इसके बाद एफएलसी कक्ष में प्रवेश किया। 

एफएलसी का जायजा लेने के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने बीईएल बैंगलूरू के इंजीनियर से ईवीएम के एफएलसी कार्य की पूरी प्रक्रिया समझी। साथ ही अपने समक्ष में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के सभी घटक अर्थात बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपीएटी की एफएलसी कराई। उन्होंने एफएलसी कर रहे शासकीय सेवकों से कहा कि वे आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए आनंद के साथ एफएलसी का काम करें। 

एफएलसी के प्रथम दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि श्री सतेन्द्र धाकड़ व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री प्रभुदयाल जौहरे मौजूद रहे। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जून से शुरू हुआ एफएलसी का कार्य प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से सायंकाल 7 बजे तक किया जायेगा। इसी अवधि में हर दिन यह काम होगा और एफएलसी का काम समाप्त होने तक जारी रहेगा। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण भी मौजूद रह सकते हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments