अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर...
पीएम मोदी ने अमेरिका से दिया संदेश, बोले- एक वैश्विक आंदोलन बन गया है योग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय (UNHC) में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुए . इससे पहले पीएम मोदी ने योग दिवस के मौके पर न्यूयॉर्क से खास मैसेज भेजा और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जरिए योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है. इसके साथ पीएम मोदी ने बताया कि योग दिवस के मौके पर आज संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में शामिल होंगे.
एक वैश्विक आंदोलन बन गया है योग: पीएम मोदी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज शाम को भारतीय समय के अनुसार शाम करीब 5:30 बजे संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में जो योग कार्यक्रम हो रहा है, मैं उसमें शामिल होऊंगा. भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना, ऐतिहासिक है. 2014 में जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का प्रस्ताव आया तब रिकॉर्ड देशों ने इसका समर्थन किया था. तभी से लेकर आज तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जरिए योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है.'
ओशन रिंग ऑफ योगा ने योग दिवस को बनाया खास: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 20 23 के मौके पर कहा, 'इस साल योग दिवस के कार्यक्रमों को 'ओशन रिंग ऑफ योगा' ने और विशेष बना दिया है. इसका विचार, योग के विचार और समुद्र के विस्तार के पारस्परिक संबंध पर आधारित है.
जो जोड़ता है वो योग है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'हमारे ऋषियों ने योग को परिभाषित करते हुए कहा है कि जो जोड़ता है वो योग है. इसलिए योग का ये प्रसार उस विचार का विस्तार है जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है. योग के विस्तार का अर्थ है वसुधैव कुटुंबकम की भावना का विस्तार. इसलिए इस साल भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी20 समिट की थीम भी वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर रखी गई है. आज दुनिया में करोड़ो लोग योगा फॉर वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर एक साथ योग कर रहे हैं.
0 Comments