G News 24 : बानमोर मुरैना की लुटेरी बाइक गैंग के तीन सदस्य पुलिस ने दबोचे दो अभी भी फरार

 चार वारदात कबूली ... 

 बानमोर मुरैना की लुटेरी बाइक गैंग के तीन सदस्य पुलिस ने दबोचे दो अभी भी फरार

ग्वालियर। ग्वालियर में ताबड़तोड़ लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले बाइक सवार लुटेरे मुरार थाना पुलिस पकड़े है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन बदमाशों को पकड़ लिया है, जबकि इस गिरोह के दो बदमाश अभी फरार है। पुलिस पकड़े गए लुटेरों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है। 

पूरी गैंग बानमोर मुरैना की है और यह वारदात करने ग्वालियर आते थे और 20 मिनट में हाइवे पकडक़र बानमोर के लिए निकल जाते थे। पुलिस शहर में नाकाबंदी करती रह जाती थी। बदमाशों ने ज्यादातर वारदातें ऐसे इलाके में की हैं जहां से हाइवे नजदीक मिलता हो। 4 वारदातें लूट की खुल गई हैं, लेकिन अभी माल बरामद होना शेष है।

शहर के मुरार और महाराजपुरा में ताबड़तोड़ लूट कर पुलिस का चैन लूटने वाले तीन संदेही लुटेरे पुलिस के हाथ लग गए हैं। सभी घटनाओं के बाद मौके से मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को आधार बनाकर पुलिस ने शहर में एक सैकड़ा से ज्यादा पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले उसके बाद बदमाशों के भागने का रूट मिला। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर अलर्ट किए तो पता लगा कि वारदात को बानमोर मुरैना के बदमाश अंजाम दे रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों को हिरासत में लिया है, जबकि दो सदस्य अभी फरार हंै। 

पकड़े गए बदमाशों की पहचान कृष्णा खटीक, छोटू खटीक, गिर्राज खटीक निवासी बानमोर मुरैना के रूप में हुई है, जबकि मुरारी और दीपू फरार हैं। इनसे पूछताछ में मुरार में एक ही रात में दो महिलाओं से मंगलसूत्र व एक अन्य महिला से चेन लूटने के साथ ही महाराजपुरा थाना क्षेत्र में वॉक कर रही महिला से सोने की चेन लूटने का खुलासा हुआ है।

वारदात के बाद से ही बदमाश पुलिस अफसरों के निशाने पर थे और बदमाशों को पकडऩे के लिए तीन टीम लगाई गई थी। जिसमें मुरार थाने के साथ ही क्राइम ब्रांच की दो टीमें और एक अन्य स्पेशल टीम बनाई गई थी, जिसमें अलग-अलग थानों से वह जवान व अफसर लगाए गए थे जो पूर्व में लूट के मामले ट्रेस कर चुके थे। लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस, क्राइम ब्रांच की टीमों ने लुटेरों का सुराग लगाने के लिए एक सैकड़ा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब कहीं लुटेरे हाथ आाए हैं।

पकड़े गए बदमाशों ने तीन मुरार थाने की लूट के साथ ही एक महाराजपुरा और एक पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा किया है।

एसएसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के तीन सदस्यों को दबोचा है और उनके दो साथी अभी फरार हैं। पकड़े गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उनसे पूछताछ के बाद कुछ अन्य घटनाओं का सुराग मिल सकता है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments