G. News 24 :इस समय विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार की लोकप्रियता का ग्राफ़ हाई है !

 विधायक प्रीमियर लीग 2023 में 218 टीमों की भागीदारी ये बता रही है कि ...

इस समय विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार की लोकप्रियता का ग्राफ़ हाई है !

ग्वालियर। कांग्रेस ग्वालियर पूर्व के विधायक  डॉ सतीश सिंह सिकरवार के निर्देशन में जन उत्थान न्यास द्वारा आयोजित विधायक प्रीमियर लीग 2023 का पूरी भव्यता के साथ 4 जून रविवार को MLB खेल मैदान पर हुआ।इस आयोजन में  218 टीमों की भागीदारी ये बता रही है कि इस समय विधायक डॉ सतीश सिंह सिकरवार की लोकप्रियता का ग्राफ़ हाई है ! मैदान में अलग अलग रंगों की जर्सी में मौजूद सभी टीमों ने जब मार्चपास्ट किया तो ये नजारा देखते ही बन रहा था ।

 सभी अतिथियों की उपस्थिति में स्वेत कपोल उड़ाकर और रंगबिरगे गुब्बारे छोड़कर लीग भव्य शुभारंभ हुआ। शुभारम्भ मैच प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक ब्यूरो के बीच खेला गया ये एक फ्रेंडली मैच था। इसमें ब्यूरो मीडिया ने प्रिंट मीडिया को 3 रन से शिकस्त दी । अतिथियों द्वारा प्रीमियर लीग के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

इस मौक़े पर ग्वालियर महापौर श्रीमती डॉ शोभा सतीश  सिकरवार , ज़िला अध्यक्ष  देवेंद्र शर्मा , कार्यकारी अध्यक्ष वीरसिंह तोमर ,मुकेश अग्रवाल , पारस जैन , पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार , चंद्रप्रकाश गुप्ता , अवध सिंह धाकरे , अवधेश कौरव , सुरेश प्रजापति , आदित्य सिकरवार , प्रतीक जैन , लवकेश चौधरी , संजय धाकड़ आदि  सहित संपूर्ण विधानसभा से आये टीम के मेम्बर, क्षेत्रवासी, कांग्रेस ग्वालियर पूर्व के ब्लॉक अध्यक्ष गण, पार्षद गण, पार्षद प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

इलैक्ट्रोनिक मीडिया व ब्यूरो टीम खेला मैच

विधायक डा. सतीश सिंह सिकरवार व जन उत्थान न्यास द्वारा आयोजित विधायक प्रीमियर लीग 2023 का रंगारंग आगाज बीती रात्रि एमएलबी कालेज के मैदान पर दूधिया रोशनी में शुरू हो गया। इसका शुभारंभ महापौर डा. शोभा सतीश सिकरवार, कांग्रेस अध्यक्ष डा. देवेन्द्र शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, कैट के प्रदेश महामंत्री मुकेश अग्रवाल, पारस जैन, कांग्रेस नेता मोहन माहेश्वरी, साहब सिंह गुर्जर, प्रवक्ता डा. राम पांडे की उपस्थिति में हुआ। इस मौके पर पहला प्रदर्शन मैच इलैक्ट्रोनिक मीडिया व न्यूज पेपर्स ब्यूरो की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें इलैक्ट्रोनिक मीडिया 3 रन से विजयी रही। 

वहीं न्यूज पेपर्स ब्यूरो टीम उपविजेता रही। इलैक्ट्रोनिक मीडिया ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी कर 8 ओवर में 65 रन बनाये। जिसमे विनोद शर्मा, सुनील पाठक, अनूप भार्गव, अरविंद चौहान, नवीन नायक, सुनील कौशिक, करण मिश्रा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जबकि न्यूज पेपर्स ब्यूरो टीम के कप्तान विनय अग्रवाल, उप कप्तान संजय त्रिपाठी, अमन त्रिपाठी, रामकिशन कटारे, अजय मिश्रा, मोहित कटारे, रवि यादव, गजेन्द्र इंगले, सर्वेश पुरोहित, गीता पांडे, सविता तिवारी, सुरेश दंडोतिया आदि ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन कर 8 ओवर में 61 रन 3 विकेट खोकर बनाये। 

विनय अग्रवाल ने नाबाद 12 रनों की पारी खेली। अमन त्रिपाठी ने दो शानदार कैच बाउंड्री लाइन पर लपके। महापौर डा. शोभा सतीश सिकरवार ने विजेता इलैक्ट्रोनिक टीम के कप्तान सुनील पाठक और उपविजेता कप्तान विनय अग्रवाल व उप कप्तान संजय त्रिपाठी को शील्ड प्रदान की। इस मौके पर आयोजन समिति के सुरेश शर्मा, पूर्व विधायक डा. नीटू सिकरवार, आदित्य सिकरवार गोंची, पार्षद अवधेश कौरव, सुरेन्द्र साहू ने सबको बधाई दी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments