शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाने ...
नियमों का पालन न करने वाले243 वाहन चालकों से वसूले 98,200/- रुपये
ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) ऋषिकेष मीना के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा आज शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए महाराज बाड़ा, सराफा बाजार तथा नाका चंद्रवदनी क्षेत्र में अभियान चलाकर सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही की गई। इसके साथ ही आज यातायात पुलिस द्वारा ब्लैक फिल्म लगाकर चार पहिया वाहन चलाने वाले, बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले तथा बिना वर्दी एवं निर्धारित रूट पर वाहन न चलाने वाले सवारी वाहन चालकों पर भी चालानी कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में कुल 243 वाहन चालकों के चालान किए जाकर 98,200/- रुपये का समन शुल्क बसूला गया।
वर्तमान समय में भीषण गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) द्वारा यातायात पुलिस के ड्यूटी समय में परिवर्तन किया गया है जो कि सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक तथा शाम 5ः00 बजे से रात्रि 9ः030 बजे तक निर्धारित किया गया है। एसपी ग्वालियर द्वारा शहर के चौराहों पर गर्मी के मौसम में ड्यूटी कर रहे यातायात के अधिकारी कर्मचारियों को मिल्टन बॉटल प्रदाय की गई हैं और सभी को निर्देशित किया गया है कि वह सभी अपने साथ बोतल में पानी रखें समय-समय पर पानी पीते रहें एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा प्रतिदिन शहर के प्रमुख व भीड़भाड़ वाले बाजारों को चिन्हित किया जाकर सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। आज डीएसपी यातायात नरेश बाबू अन्नौटिया एंव डीएसपी यातायात बी.एन प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस और नगर निगम मदाखलत की संयुक्त टीम द्वारा नाका चंद्रवदनी, महाराज बाड़ा एवं सराफा बाजार में हाथ ठेलों, फुटकर दुकानदारों द्वारा रोड पर बोर्ड, सामान, वाहन आदि, रखकर अतिक्रमण कर यातायात को बाधित किया जा रहा था, ऐसे दुकानदारों व शोरूम संचालकों के सामान को जप्त किया जाकर जुर्माना भी किया गया, साथ ही भविष्य में इस तरह रोड पर अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी यातायात पश्चिम सूबेदार अभिषेक रघुवंशी, थाना प्रभारी यातायात मध्य श्रीमती सोनम पाराशर, मदाखलत प्रभारी अधिकारी व उनकी टीम तथा थाना झांसी रोड, थाना कोतवाली पुलिस बल एंव यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। यातायात पुलिस का मुख्य उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ व सुगम बनाना है।
0 Comments