G News 24 :ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने गिनाई बीजेपी सरकार की उपलब्धियां

भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं प्रदेश सरकार की

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने गिनाई बीजेपी सरकार की उपलब्धियां 

ग्वालियर l ऊर्जा मंत्री ने प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि सरकार की उपलब्धियां ग्वालियर विधानसभा की देवतुल्य जनता जनार्दन के असीम स्नेह आशीर्वाद एवं भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं प्रदेश सरकार, हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन, प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जी के नेतृत्व, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी, ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर जी, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चैधरी जी, क्षेत्रीय पार्षदगणों एवं भारतीय जनता पार्टी का एक-एक देव तुल्य कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जनों के अपार सहयोग से ग्वालियर के विकास का जो सपना हम सभी ने मिलकर देखा था आज वह सपना धरातल पर साकार होता दिख रहा है।

शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सड़क, बिजली पेयजल मनोरंजन खेलकूद पर्यटन एवं अन्य क्षेत्रों में कई कार्य मूर्त रूप ले रहे हैं, जिनका लाभ विधानसभा क्षेत्र के रहवासी को मिलना प्रारंभ हो गया है।विकास एक निरंतर प्रक्रिया है एवं इन सभी कार्यों के उपरांत भी क्षेत्र के विकास हेतु मेरे सपने असीमित हैं। ग्वालियर विधानसभा - 15 की देवतुल्य जनता ने मुझे अपना असीम आशीर्वाद देकर विधायक के रूप में चुना है आपके इस आशीर्वाद का प्रतिफल मैं अपनी विधानसभा को सर्वोत्कृष्ट विधानसभा के रूप में विकसित कर आप सबको समर्पित करूंगा। हालांकि पत्रकारों के सवालों के जो जबाब उन्होंने दिए, उन्हें सुनकर पत्रकार असंतुष्ट दिखे l 

उपनगर ग्वालियर में किए जा रहे विकास कार्य - 

1. उपनगर ग्वालियर में 140.27 करोड की लागत से विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत व्यवस्थाओं से संबंधित विकास कार्य जिसमें मोतीझील सब स्टेशन, सागरताल पाॅवर स्टेशन एवं निर्माणाधीन मोनोपोल आदि। 

2. 132 करोड की लागत से खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने का कार्य जिसमें दिव्यांग स्टेडियम लागत एंव खेल मैदान आदि। 

3. 7.84 करोड की लागत से विधानसभा क्षेत्र में पार्कों का नव निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य जिसमें मुख्य रूप से मनोरंजनालय पार्क, आनंद नगर पार्क एवं नवीन पार्क आदि। 

4. 24 करोड की लागत से ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में बेहतर जल निकासी के लिए नाला निर्माण कार्य जिसमे ट्रांसपोर्ट नगर मातीझील नाला, विनय नगर नाला, मोहिते गार्डन से बहोडापुर नाला आदि। 

5. अंतरराज्यीय बस स्टेंड ग्वालियर लागत 60 करोड रूपये, प्रधानमंत्री आवास मानपुर लागत 217 करोड रूपये एवं ग्वालियर रेलवे स्टेशन लागत 462.79 करोड रूपये। 

6. लगभग 900 करोड की लागत से ग्वालियर 15 विधानसभा क्षेत्र में किया गया सडकों का निर्माण जिसमें निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड (प्रथम चरण), गेंडे वाली सडक, चार शहर के नाका से दुर्गादास राठौर चैराहा तक आदि सडकें।

7. 102.17 करोड की लागत से शिक्षा के क्षेत्र में विकास कार्य जिसमें बालक स्कूल शिक्षाक नगर, सीएम राइज पटेल हा.से. स्कूल, नौमहला शासकीय हाईस्कूल पीएचई काॅलोनी आदि। 

8. 333 करोड की लागत से विधानसभा वासियों के लिए शुद्ध पेयजल में 333 करोड की लागत से विधानसभा वासियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था जिसमें पीएचई काॅलोनी पानी की टंकी, किशन बाग की पानी की टंकी, 160 एमएलडी जलालपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आदि। 

9. 26.79 करोड की लागत से स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास कार्य जिसमें बिरला नगर प्रसूति गृह 50 बेड, सिविल हाॅस्पिटल हजीरा 100 बेड, 5 संजीवनी क्लीनिक संचालित हैं एवं 11 अन्य प्रस्तावित आदि कार्य। 

प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्य

1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 83 लाख से अधिक किसान लाभांवित हर किसान को 6 हजार रूप्ये की सालाना सहायता। 

2. आयुष्मान भारत योजना में 3 करोड से अधिक नागरिकों को मिला आयुष्मान कार्ड 

3. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 7 लाख से अधिक रेहडी पटरी विक्रेेताओं को 919 करोड रूपये से अधिक का ब्याज मुक्त ऋण

4. जल जीवन मिशन योजना में 60 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को मिला शुद्ध जल। 

5. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 95 लाख से अधिक युवाओं  को मिला 34 हजार करोड का ऋण। 

6. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 5 करोड से अधिक लोगों को मिला मुफ्त राशन। 

7. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में 82 लाख से अधिक महिलाओं को मिला निःशुल्क गैस सिलेंडर। 

8. प्रधानमंत्री आवास योजना में 40 लाख से अधिक परिवारों को मिला अपना घर। 

केन्द्र सरकार के मुख्य कार्यों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है -

1. आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 करोड से अधिक लोगों को 5 लाख रूपये तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा। 

2. 23 एम्स के साथ भारत में एम्स की संख्या तिगुनी हुई। 225 नए मेडीकल कॉलेज जोड़े जा रहे है।

3. आजादी के 75 वर्षों बाद मालगाड़ी पहली बार मणिपुर में 2022 में और मेघालय में 2023 में पहुँची ।

4. भारत को मिला जी-20 की अध्यक्षता का गौरव ।

5. रक्षा निर्यात में पिछले पाँच सालों में 334 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी । 

6. विश्व स्तरीय काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ।

7. जो कभी राजपथ कहलाता था, आज वह कर्तव्य पथ कहलाता है।

8. भारतीय सेना के परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर अंडमान निकोबार के 21 दीपों का नामकरण ।

9. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क अनाज वितरित किया जा रहा है।

10. 11.98 करोड़ घरों में नल से जल कनेक्शन।

11. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ से ज्यादा शहरी और ग्रामीण आवास ।

12. स्वच्छ भारत के तहत 11.72 करोड़ शौचालयों का निर्माण ।

13. पीएम स्वनिधि के माध्यम से 34.45 लाख रेहड़ी-पटरी वालों को मिला अर्थिक बल। 

14. 11 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सवा दो लाख करोड़ रूपये से अधिक की मदद दी गई है।

15. 2022-23 में 20 लाख करोड़ रूपये का कृषि ऋण प्रदान किया जाएगा।

16. तीन तलाक के खिलाफ कानून से मुस्लिम महिलाओं की शोषण से सुरक्षा दी गई।

17. पीएम कौशल विकास योजना के लॉन्च होने के बाद से 1.37 करोड़ से अधिक युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। 

18. भारत 2023 में दुनिया की तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थ व्यवस्था के साथ विश्व की 6वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना।

19. 7 लाख रूपये तक की आय तक फुल टैक्स रिबेट। 

20. राष्ट्रीय राजमार्ग का विस्तार 2014 में 1,91,287 कि.मी. से बढ़कर 2022-23 में 1,45,155 कि.मी. हुआ। निर्माण की गति 37 कि.मी. प्रतिदिन तक पहुँची ।

21. 1.93 लाख पंचायतों को औपटिक फाइबर से जोड़ा गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments