G News 24 :अपनों की उपेक्षा से तंग आकर बुजुर्ग ने करदी बेटे-बहु की हत्या !

 पुलिस भी रह गई दंग…

अपनों की उपेक्षा से तंग आकर बुजुर्ग ने करदी बेटे-बहु की हत्या !

रुड़की। यहां कोतवाली पहुंचे बुजुर्ग ने बेटे और बहू की शिकायत की तो पुलिस भी दंग रह गई। बुजुर्ग ने बताया कि उसका बेटा और पुत्रवधु खाना नहीं देते। उसके तीन बेटे है। उन्होंने तीनों पर आरोप लगाए। पुलिस ने बेटों को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की और बुजुर्ग का ध्यान रखने की हिदायत भी दी। सिविल लाइंस निवासी 85 साल के एक बुजुर्ग सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे। बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि वह सरकारी विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी हैं। उनका एक बेटा बाहर रहता है, जबकि 2 उनके साथ रहते हैं। साथ रहने वाले दोनों बेटे दुकान करते हैं। बेटे और उनकी पत्नी उसे खाना नहीं देते। बार-बार उन्हें खाना मांगना पड़ता है। जब वह खाना मांगते हैं, तो उन्हें बुरी तरह से अपमानित किया जाता है। 

उन्हें घर से निकालने की धमकी भी दी जाती है। यह कहते हुए बुजुर्ग की आंखों में आंसू आ गए, जिसे सुनकर दारोगा का भी दिल पसीज गया। दारोगा ने दोनों बेटों को कोतवाली बुलाया। साथ ही उन्हें फटकार लगाई। दारोगा ने बताया कि बुजुर्ग पिता की सेवा करना फर्ज और धर्म भी है। दोनों बेटों ने कहा कि वह उनके साथ ऐसा नहीं करते हैं। कई बार उनके पिता गुस्सा करते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे से पिता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।



Reactions

Post a Comment

0 Comments